टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल से नागरिकों को मिल
रही 16 प्रकार की सेवाओं के लिए घर पहुंच सुविधा
रायपुर। धमतरी शहर के रिसाईपारा वार्ड की गृहणि श्रीमती सरिता साहू काफी खुश हैं, कि घर बैठे उनकी पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया मितान ने आकर पूरी कर दी। वे कहतीं हैं कि पैन कार्ड बनाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर मितान उनके घर पहुंचे और उनसे जरूरी दस्तावेज लेकर पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर दी।
मितान ने बताया गया कि तय समय में दिए गए पते पर पैन कार्ड आ जाएगा। पैनकार्ड बनाने की प्रक्रिया आसान होने से श्रीमती साहू खुश होकर कहने लगीं कि पैनकार्ड के लिए उन्हें कार्यालयों में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी और सब आसानी से हो गया।
इसके लिए वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि मुख्यमंत्री मितान योजना हम गृहणियों सहित आम लोगों के लिए वरदान से कम नहीं, क्योंकि इसके जरिए जरूरी सेवाएं नागरिकों को घर बैठे मिल रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से मिल रही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से राहत।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर जाति, निवास, जन्म, विवाह प्रमाण पत्र समेत विभिन्न शासकीय सुविधाएं घर पहुंच उपलब्ध हो रही हैं।#CGModel #MITANYojna pic.twitter.com/gA8XOWOEIA
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) May 11, 2022
प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गौरव दिवस पर 17 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना में पैनकार्ड के लिए पंजीयन कराने की सुविधा देकर नागरिकों को एक और सौगात दी। इसके तहत अब मितान घर आकर पैनकार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज संकलित कर आगे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
सरिता साहू सहित धमतरी शहर के अब तक आठ लोगों का पैनकार्ड के लिए पंजीकरण किया गया है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य इस योजना को विस्तारित कर सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से 100 प्रकार की सेवाएं घर बैठे प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार भी बनाया जा सकेगा।
मितान आपके घर बच्चों का आधार पंजीकरण करने आएंगे।
पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आपके पते पर पहुंच जाएगा।योजना का लाभ लेने कॉल कीजिए टोल फ्री नंबर 14545 पर। pic.twitter.com/NWk1WD6opV
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 1, 2022
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 01 मई 2022 से नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।
योजना के तहत 16 प्रकार की नागरिक सेवाएं टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करने पर घर पहुंचकर मितान के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। इसके तहत अब तक करीब 47400 लोगों ने शासकीय दस्तावेज घर पर बनवाने के लिए अपाइंटमेंट लिया है, वहीं 37700 से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए है।
इसके अलावा लगभग 96 हजार से अधिक नागरिकों ने शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है। पहले जहां 13 नागरिक सेवाएं मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेटेशन की सुविधा दी जा रही थी।
#मुख्यमंत्री_मितान_योजना के शुभारंभ के अवसर
पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel का ट्वीट देखकर @DurgDist के वीरेंद्र शर्मा ने विवाह प्रमाण पत्र के लिए किया टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन
-कुछ ही घंटों में मितान ने घर पहुंचकर दिया प्रमाण पत्र@DPRChhattisgarh @UrbanCGOfficial pic.twitter.com/D8XtgTfSmz
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 2, 2022
वहीं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर एक नवंबर 2022 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के नागरिकों के आधार में मोबाईल नंबर अद्यतन सुविधा प्रारंभ की गई।
अब मितान योजना में नागरिक सुविधाओं का दायरा बढ़ाते हुए पैन कार्ड बनाने को भी शामिल किया गया है। इससे लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है।