खुद मुख्यमंत्री ट्विट कर दी जानकारी
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पारिवारिक जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर साझा की, तो प्रदेश भर से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर ”कका अब बन गे बबा”जैसी पंक्तिया दिखाई दी। इधर मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-मैं दादा बन गया, पोता हुआ है।Kaka ab baba ban ge … Congratulation started as soon as the shouts echoed at Chief Minister Baghel’s house.
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023
भिलाई के एक निजी अस्पताल में उनके पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू ख्याति बघेल को पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. यह खुशखबरी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाईयां मिलने लगी है. दादा बनने की जानकारी सीएम भूपेश बघेल को मिलते ही वे रायपुर से भिलाई अस्पताल पहुंचे और दादा और दादी ने अपने पोते को गोद में लिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की धर्मपत्नी ख्याति बघेल को सुबह प्रसव पीड़ा महसूस होने पर भिलाई के शास्त्री नगर स्थित निजी बीएम शाह अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में सुबह 8:00 बजे के करीब भर्ती कराया गया. यहां पर ख्याति बघेल ने सुबह 9.42 बजे के लगभग एक स्वस्थय बालक शिशु को जन्म दिया.
कका अब बबा बन गे
बधाई @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/MxYc4dWi1L
— Devesh Amora (@Deveshtiwari_) January 3, 2023
सर्जरी से ख्याति बघेल की डिलवरी हुई. महिला चिकित्सक डॉ.नम्रता भुसारी, शिशु रोग चिकित्सक भूपेंद्र, एनएसथीसिया विशेषज्ञ नीरज के सफल देखरेख में शिशु का जन्म हुआ. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जच्चा –बच्चा दोनों ठीक है. इस खबर के फैलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार को बधाईयां देने का सिलसिला चल पड़ा है.
सीएम बघेल ने अपने पोते से कहा- ” क्या हाल-चाल है हीरो”
बधाइयां दीजिये, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी आज दादा बने हैं। उन्हें आज पोता रत्न की प्राप्ति हुई है।
पूरे बघेल परिवार को इस शुभ मौके पर हार्दिक बधाई और बालक को शुभाशीष। pic.twitter.com/3UGpp1DF3V
— Chandan Yadav (@chandanjnu) January 3, 2023
आपको बता दें कि चैतन्य बघेल और ख्याति की शादी पिछले साल फरवरी महीने में हुई थी. दादा बनने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से भिलाई स्थित अस्पताल पहुंच गए. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और बेटा चैतन्य बघेल भी मौजूद रहे.
सीएम बघेल ने अपने पोते से कहा ” क्या हाल-चाल है हीरो” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दादा बनने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दादा बन गया पोता हुआ है. सीएम बघेल के दादा बनने जानकारी देने के बाद लोग उनको बधाई दे रहे हैं.