Premanand Ji Maharaj: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से एक झटके में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बीच खबर आई है कि वृंदावन(मथुरा) के संत प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसला लिया है। प्रेमानंद महाराज अब रात के समय सड़क पर भक्तों से नहीं मिलेंगे। प्रेमानंद ने मथुरा में रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। बताया गया कि हाथरस हादसे के बाद ये निर्णय लिया गया है।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदयविदारक व अत्यंत दुखद है जिसमें हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ है। भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कृपया कोई भी श्रद्धालु रात में रास्ते में दर्शन के लिए खड़े न हो, न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं।
Premanand Ji Maharaj: वहीं बताएगा कि अब भक्त महाराज जी के अकेले जाकर भी दर्शन कर सकेंगे। आश्रम में रोज सुबह 9.30 बजे महाराज जी के शिष्य टोकन देते हैं। इस टोकन की मदद से महाराज जी के दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा भी वार्तालाप के लिए भक्तों को टोकन दिया जाता है।