नई दिल्ली। Pushpa 2 Starcast Fees: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनका अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, आज अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ रिलीज हो चुकी है। जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि पुष्पा का पार्ट दो भी पहली फिल्म की तरह सुपर-डुपर हिट रहने वाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से अधिक रुपये मेकर्स ने कमा लिए हैं।
400 से 500 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनी इस मूवी को करने के लिए एक्टर्स ने मोटी रकम वसूली है। जिसमें सुपरस्टार अल्लु अर्जुन ने इस फिल्म के 300 करोड़ रुपए चार्च किए हैं। जिस वजह से वे अब तक के सबसे मंहगे सुपरस्टार बन चुके हैं।
रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के देखने के लिए फैन्स भी बेकरार है और जाहिर है कि उनके खाते में एक और सुपरहिट फिल्म आने वाली है और इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ तक चार्ज किए हैं।
वहीं इस फिल्म में आइटम सॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस गाने के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
फहाद फासिल फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अपोजिट अहम भूमिका में दिखाई देंगे और पहले भाग में उनके किरदार को फैंस ने खासा पसंद किया था और इसके लिए वो 8 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं।
पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के लिए उन्होंने सुकुमार ने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।