आज हम यहां आपको 2024 के बेस्ट लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स के बारे में बताएंगे. जिनके बारे में आपको बेसिक जानकारी होनी जरूरी है.

बता दें कि इस साल सॉफ्ट और सटल मेकअप का ट्रेंड ज्यादा तेजी से चल रहा है. इसमें मेकअप बिल्कुल न्यूड रहता है. अक्सर ऐसे मेकअप के लिए पिंक और पीच कलर का ब्लश इस्तेमाल किया जाता है.

मैट फिनिश लुक की बात करें तो ये पार्टी फंक्शन हो या शादी फंक्शन हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है. इसे आप किसी भी पार्टी के दौरान ट्राई सकती हैं.

आप भी अगर ग्लॉसी मेकअप पाना चाहती है, तो इसके लिए आप ग्लॉस या लाइट शेड ब्लश का इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगा.

इस साल बोल्ड और वाइब्रेंट लिप्स कलर्स का ट्रेंड्स चल रहा है. बता दें कि ट्रेंड के हिसाब से इस साल रेडिएंट रेड लिप्स शेड्स का ट्रेंड देखने को मिल सकता है.

आई मेकअप के लिए आज के युवा स्मोकी आईज ज्यादा पसंद करती है. ये एक ऐसा लुक देता है जो पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है.

हेयर कलर्स की बात करें तो इस साल ब्लू, ग्रीन, और पर्पल जैसे शेड्स लोग खूब पसंद कर रहे हैं.