दुनिया में ICE कैसे आई, किसने अविष्कार किया और भारत तक ये कैसे पहुंची, आइए जानते हैं

दुनिया में यदि ICE न होती तो क्या होता? शायद कभी आपने इसकी कल्पना नहीं की होगी 

सबसे पहले अविष्कार फ्रांस के वैज्ञानिक एड्रिन जीन-पियरे थिलोरियर ने 1835 में किया था

इसके लिए उन्होंने Co2 यानी तरल कार्बन डाई आक्साइड को एक कांच के बर्तन में डाला था. वाष्पित होने के बाद बर्तन में ड्राई आइस ही रह गई थी

दरअसल कार्बन डाई ऑक्साइड सुपर कूल्ड स्टेट में ठोस हो जाती किसी तरल के साथ होने पर यही ड्राई आइस होती है

मशीन से पहली बार बर्फ 14 जुलाई 1850 को जमाई गई थी, उस वक्त इसका प्रदर्शन भी किया गया था

इस मशीन को तैयार किया था अमेरिकन वैज्ञानिक डॉ. जॉन गैरी ने. ऐसा कहा जाता है कि बुखार से जूझ रहे लोगों को ठंडक देने के लिए डॉ. जॉन ने इस मशीन का अविष्कार किया था

नेचुरल आइस की बात करें तो इसका इतिहास तकरीबन 2.4 अरब साल पुराना है