आज बात यूपीएससी सीएसई परीक्षा एक या दो नहीं बल्कि पांच बार असफलता झेलकर भी नहीं टूटने वाली महिला अफसर प्रियंका गोयल की
दिल्ली की रहने वाली प्रियंका पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव कालेज से बैचलर्स की डिग्री हासिल की
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही वह सरकारी नौकरी के लिए UPSC की तैयारी में जुट गई थीं. प्रियंका गोयल ने यूपीएससी परीक्षा के टोटल 6 अटेंप्ट दिए थे.
2022 में असफल हो जातीं तो सरकारी अफसर बनने का उनका ख्वाब अधूरा रह जाता. उवका ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था. उन्होंने 292 मार्क्स हासिल किए थे.
प्रियंका ने बताया था कि उनका यह सफर बहुत मुश्किल था. उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह कभी सफल हो भी पाएंगी या नहीं. पहले प्रयास के दौरान गोयल को सिलेबस की सही जानकारी नहीं थी.
दूसरे प्रयास मे वह 0.7 मार्क्स से कट ऑफ लिस्ट में जगह बनाने से चूक गई थीं. तीसरे प्रयास में वह मेंस परीक्षा में फेल हो गई थीं. चौथे में CSAT में पीछे रह गई थीं.
5वें में कोविड काल में उनकी मां के 80% लंग्स डैमेज हो गए थे. इस प्रयास में भी वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाई थीं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 2022 यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 369वीं रैंक हासिल कर ली.