ग्राम खिसोरा में मुख्यमंत्री बघेल का भेंट-मुलाकात
कार्यक्रम, समस्याएं पूछी और समाधान भी किया
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 11 जनवरी की सुबह रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से धमतरी जिले के ग्राम खिसोरा और ग्राम बेलरगांव में आम जनता से भेंट-मुलाकात के लिए रवाना हुए।
पहले चरण में मुख्यमंत्री बघेल ग्राम खिसोरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। लोगों की समस्याएं पूछीं और मौके पर कई शिकायतों का समाधान किया। As soon as permission is given to make ethanol from surplus paddy Chief Minister Baghel said that he will buy each and every grain.
पहुंचे आस्था के केंद्र
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel खिसोरा में भगत बाबा और शीतला मॉं के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद
गौरतलब है कि बुढ़वा भगत बाबा 250 साल से पहले रहे ये संत, सिद्ध पुरुष हैं। गांव वाले इन्हें देव मानते हैं।#bhetmulakat #bhupeshtuhardwar #dhamtari pic.twitter.com/Fr0z7QSfFi
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 11, 2023
अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा पहुंचे। यहां वे सबसे पहले गांव में आस्था का केंद्र भगत बाबा के दर्शनकर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया।
संगवारी हो हमर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात बर धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा के खिसोरा गांव पहुंच गये हे।
जिहां गांव वाला मन हमर मुखिया के करिस जोरदार स्वागत।#BhupeshTuharDwar #BhetMulakat@DhamtariDist @spdhamtari @rituraj_raghu pic.twitter.com/dlEjZhFw0F
— Chhattisgariha Mukhyamantri – Bhupesh Baghel (@CGMukhyamantri) January 11, 2023
उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के साथ मध्यक्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा एवं अम्बिका मरकाम उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ग्राम-खिसोरा में छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया एवं उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
– सेनानियों के परिजनों से भेंट कर श्री बघेल ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई।#BhetMulakat @DhamtariDist pic.twitter.com/5384c2FArx
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 11, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम खिसोरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Read more-सड़कों का जाल बिछाते हुए विकास और उन्नति की राह पर जिला दंतेवाड़ा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से भेंट की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
कुमेश्वरी को चाहिए राशन कार्ड, कलेक्टर को दिए निर्देश
सिहावा के खिसोरा में भेंट-मुलाकात के दौरान कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताई अपनी कहानी #SuccessStory #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar @DhamtariDist pic.twitter.com/lcpOxsrnTn
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 11, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा ‘सब्बो बर अनाज’ के बारे में पूछे जाने पर ग्राम सिंगपुर की रहने वाली कुमेश्वरी ने कहा कि राशन कार्ड बना है, कुमेश्वरी ने फ्री राशन कार्ड की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जांच हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया।
Read more:संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है: मुख्यमंत्री बघेल
इस दौरान किसान किशन ने बताया कि उन्होंने एक लाख 6 हजार रुपए का गोबर बेचा है। बैलगाड़ी से गोबर बेचने ले जाते थे, अब छोटा हाथी (चारपहिया) गाड़ी से अपने बच्चों के साथ गोबर बेचने जाते हैं।
धान बेचने के दो दिन में ही राशि खाते में
ग्राम खिसोरा के कृषक श्री कमलेश निषाद ने बताया कि धान बेचने के 2 दिन में ही पैसा खाते में आ गया तथा कृषि ऋण माफी योजना के तहत उसका 49 हजार रूपये का ऋण माफ हुआ।#bhetmulakat #bhupeshtuhardwar #cgmodel#nyayke4saal#dhamtari@ChhattisgarhCMO@DPRChhattisgarh pic.twitter.com/qI9N7mXY7c
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 11, 2023
खिसोरा के कमलेश निषाद ने बताया कि उनकी सवा 4 एकड़ जमीन है, जिसमें 49 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। धान बेचने के 2 दिन में ही पैसा खाते में आया है। मुख्यमंत्री ने उनसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि की जानकारी ली।
कमलेश ने बताया कि इस राशि से सुपर स्पलेंडर गाड़ी ली है। अब अपने ससुराल जाकर अपने नए गाड़ी का उद्घाटन किया। कमलेश ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभ हुआ है। पहले त्यौहार में साहूकार के पास जाते थे, अब बैंक जाते हैं।
रुखमणि को मिला हाट बाजार क्लिनिक का लाभ
सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा की भेंट-मुलाकात में गेंदसिंग वर्मा ने मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel से की चर्चा
🟣 उन्होंने कहा कि "उनकी सवा 4 एकड़ जमीन है, जिसमें 49 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है"#BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/7CJlwgSkdb
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 11, 2023
मुख्यमंत्री द्वारा हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में पूछे जाने पर रूखमणी ने बताया कि डॉक्टर हाट बाजार में मुफ्त में इलाज करते हैं। साल भर से इलाज करा रही हूं। रूखमणी ने इस योजना की तारीफ की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की भी जानकारी ली।
दोनों सीजन का एक-एक दाना धान खरीदेंगे…
इस दौरान विमल नेताम ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि एक एकड़ में 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी मंशा है कि वे किसानों से 1-1 दाना धान खरीदे और रबी फसल का भी धान खरीदे। उन्होंने कहा कि सरप्लस धान से एथेनाल बनाने की अनुमति भारत सरकार से मिलने पर दोनों सीजन में धान का एक-एक दाना खरीदेंगे।
जाति प्रमाण पत्र की दिक्कत दूर करेगी ग्राम सभा
जाति प्रमाण पत्र बनाने के बारे में पूछे जाने पर सुनील नगारची ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि 50 साल का रिकॉर्ड मांगा जाता है, जो उपलब्ध नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा से प्रस्ताव कराकर आवेदन करें। मुख्यमंत्री ने एसडीएम कुरूद को निर्देशित करते हुए कहा कि नगारची जाति के आवेदन के निराकरण की जानकारी आज शाम को ही दें।
राजीव युवा मितान क्लब योजना से हो रहे खेल
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के साथ रामकृष्ण साहू का संवाद
🟣 ग्राम खिसोरा में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत 40 सदस्य है, जिसमें 12 महिला हैं और लगातार ग्राम के विकास में योगदान कर रहे हैं"#BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/gf2KKQi44V
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 11, 2023
मुख्यमंत्री द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना के बारे में पूछने पर रामकृष्ण साहू ने बताया कि योजना के अंतर्गत 40 सदस्य हैं, जिसमें 12 महिला है।
इस योजनांतर्गत मिले पैसे से खेल कूद कराया, वृक्षारोपण, ग्राम का विकास, पंचायत का सहयोग करते हैं। उन्होंने योजना की तारीफ़ की और कहा कि योजना बहुत अच्छी है।
उपतहसील और मिनी स्टेडियम सहित कई सौगातें
सिहावा विधानसभा के ग्राम-खिसोरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #BestCMBhupesh @DhamtariDist pic.twitter.com/fMgb1X1g2N
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 11, 2023
सिहावा विधानसभा के ग्राम खिसोरा में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई घोषणाएं की। इनमेें मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करेंगे।
खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण किया जायेगा। खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा। खिसोरा बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जायेगा।
खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हेतु नया भवन बनवायेंगे। करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा दिया जायेगा। ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।
सिंगपुर क्षेत्र के बुढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जायेगी। ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य किया जायेगा और खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।
हितग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण किया मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किया। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत चेक वितरित किए। इनमें अस्थिबाधित करेली बड़ी के रूपेश, रेवन, कामता, खिसोरा के देवेश, सत्यभामा साहू और पुरण साहू को ट्रायसाइकिल और गजेन्द्र को बैसाखी वितरित किए।
.@dhamtaridist के सिहावा विधानसभा के ग्राम-खिसोरा में भेंट-मुलाकात हेतु कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया।#BhetMulakat pic.twitter.com/2YxgoOrJ3Y
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 11, 2023
इसी तरह ग्राम कपालफोड़ी के दम्पत्ति हेमलता और टीकम राम को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री बघेल के हाथों वितरित किया गया।
इसी तरह श्रम विभाग की ओर से मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत ग्राम करेली बड़ी की महेश्वरी साहू, चुनेश्वरी विश्वकर्मा और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत ग्राम मोतिमपुर की झलेन्द्री बाई और कपालफोड़ी की झुनिया बाई को 20-20 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया।
CM भूपेश बघेल आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा और बेलरगांव में जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे, इस दौरान वे उनकी समस्याओं और आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लेंगे।#Chhattisgarh #BhentMulakat @bhupeshbaghel pic.twitter.com/9DLiOT0ncZ
— TV9 MP Chhattisgarh (@TV9MPCG) January 11, 2023
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु पर दिव्यांग सहायता योजना के तहत करेली बड़ी के मिलुराम को एक लाख रूपये की राशि का चेक प्रदाय किया गया।
उन्होंने कृषि विभाग की ओर से नवागांव के किसान बिसेलाल साहू, रूपेश साहू, लिलेश्वर साहू, अभिलाष साहू और जागेश्वर यादव को स्पेयर वितरित किए। इसी तरह उद्यानिकी विभाग की ओर से तीन हितग्राहियों को 30 हजार रुपये का चेक वितरित किए गए।