भेंट-मुलाकात के अंतर्गत कोरबा जिले के पाली स्थित रेस्ट
हाउस में अफसरों की समीक्षा बैठक ली मुख्यमंत्री बघेल ने
कोरबा। अपने भेंट-मुलाकात अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार 14 जनवरी की सुबह कोरबा जिले के पाली स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अफसरों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति जानीं और विभिन्न विषयों से संदर्भित दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने पीएचई के ईई को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने और पानी में आर्सेनिक एवं फ्लोराइड की समय-समय पर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। डीईओ ने बताया कि 800 स्कूलों को मरम्मत के लिए चिन्हांकित किये गए हैं, अगले शिक्षण सत्र के पहले ही मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के गौरव का यशगान सुनें
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के #CGSwabhimaanKe4Saal pic.twitter.com/BjoH2lFi5g
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 17, 2022
धान उठाव के संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में 98% डीओ कट चुका है और 86% धान का उठाव कर लिया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने जिले में राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं प्रशिक्षण के संबंध में शासन के उद्देश्य के अनुरूप क्लब के सदस्यों को जनता के बीच जाकर शासकीय योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को डॉ. खूबचंद बघेल विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना आदि का दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश मुख्यमंत्री बघेल ने दिए,जिससे ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से कोई वंचित ना हो।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी जाए ताकि योजनाओं के शत-प्रतिशत उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का शत-शत प्रतिशत लाभ आम जनता को दिलाने के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए। Chief Minister Baghel to officers- Immediate action will be taken on complaints of bribery
महंगाई के दौर में बड़ी राहत दे रही
छत्तीसगढ़ सरकार की S-3 बचत पॉलिसी
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे "तुंहर सरकार-तुंहर द्वार" योजना के तहत अब तक 16 लाख से अधिक ड्रायविंग लायसेंस व RC बुक घर पहुँच उपलब्ध कराए जा चुके हैं।#CGModel
@cg_transport1 pic.twitter.com/UQXIH3AiGt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 13, 2023
उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि औद्योगिक जिला होने के बावजूद भी बहुत सी विसंगतियां हैं। आम जनता के जीवन की बेहतरी के लिए बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महुआ शराब बनाने वाले आदिवासी से अवैध वसूली पर होगी कार्यवाही। शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।