दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहल, रेलवे सुरक्षा बल
बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराने के लिए हमेशा कार्य करती रहती है। यात्रियों को शानदार सुविधा निरंतर उपलब्ध कराया जाता है।
Also read:बिलासपुर जोन में रेलवे पांच महीने में करेगा सात हजार भर्तियां,देशभर में 1.5 लाख पद भरेंगे
अब इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने तीनों रेल मंडलों यानी बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 318 स्टेशनों में यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली शुरू कर रहा है।
Catch a glimpse of the real-time progress on the first River Bridge (320 m) at MAHSR Corridor. pic.twitter.com/1UChboKX41
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 24, 2023
रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 207 अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस), 94 यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), 14 यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके), 8 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस), 96 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) तथा 105 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा उपलब्ध है।
Also read:भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा भर्ती के लिए अब अलग से होगी परीक्षा
बिलासपुर शहर के अंतर्गत तहसील कार्यालय एवं हाईकोर्ट भवन तथा रायपुर शहर में एयरपोर्ट, विधानसभा एवं रविशंकर यूनिवर्सिटी में यात्री आरक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
यहां पर रहेगी ये सुविधा
#RPFNAGPURDIVISION.
@ महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./द.पू.म. रेलवे, बिलासपूर द्वारा रेसुब नागपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण एवं सुरक्षा सम्मेलन में बल सदस्यों की समस्याओं के समाधान हेतु रूबरू.
सौजन्य रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द.पू.म. रेलवे pic.twitter.com/wmY1iDDncy
— RPF SECR NAGPUR (@rpfsecrnag) November 10, 2022
इसके साथ ही सम्पूर्ण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्थानों जैसे मुंगेली, बलौदा, अमरकंटक पोस्ट ऑफिस, कोरबा पोस्ट ऑफिस, अम्बिकापुर पोस्ट ऑफिस, जशपुर नगर पोस्ट ऑफिस, सूरजपुर, बैकुंठपुर, बेमेतरा पोस्ट ऑफिस, बलौदाबाजार, कांकेर, कवर्धा, एयरपोर्ट नागपुर, खैरागढ़, छिंदवाड़ा, गढ़चिरौली, मोतीबाग, सकरधारा पोस्ट ऑफिस, भंडारा पोस्ट ऑफिस, डिंडोरी पोस्ट ऑफिस, शंकर नगर पोस्ट ऑफिस आदि स्थानों में यह सुविधा प्रदान की गई है।
खड़े होकर टिकट खरीदने की बाध्यता खत्म
Fencing on #VandeBharat routes started. pic.twitter.com/vENiAp3ej9
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 29, 2023
इसके साथ ही ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षित ई-टिकट के बाद मोबाइल से ऐप द्वारा जनरल टिकट खरीदने की सुविधा यात्रियों को दी गई है। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकार टिकट काउंटर से लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की बाध्यता समाप्त हो गई है।
Also read:डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की बरामदगी कर उनके मालिको को सौपा रेलवे ने
यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली लाइनों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने के उद्देश्य से घर बैठे यात्रा टिकट बुकिंग के साथ साथ सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के लिअ यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है।
आसानी से पाएं टिकट
@RPF_INDIA महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर महोदय द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छिंदवाड़ा के निरीक्षक आर के सिंह तथा 09 अन्य अधिकारी व बल सदस्यों को पीसीएससी अवार्ड से सम्मानित किया गया pic.twitter.com/ubWImoI87q
— RPF SECR NAGPUR (@rpfsecrnag) July 24, 2022
यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे आसानी के साथ त्वरित अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त किये जा सकते हैं। इस यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को यात्रियो का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है एवं दिनों-दिन इस सुविधा के उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन
महानिरीक्षक/ रेलवे सुरक्षा बल/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/ बिलासपुर ने रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी तिल्दा नेवरा के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल्वे सुरक्षा बल, रायपुर संजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में पोस्ट प्रभारी आरपीएफ भाटापारा, चौकी प्रभारी डीके शास्त्री के साथ मुख्य स्टेशन प्रबंधक तिल्दा नेवरा, पीडब्लूआई, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। महानिरीक्षक ने रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा एवं भाटापारा के बल सदस्य का सुरक्षा सम्मेलन लिया, जिसमें बल्कि समस्याओं की जानकारी ली।
महानिरीक्षक ने की इंजीनियरिंग विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा
श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक #SECR द्वारा आरपीएफ बैरक बिलासपुर में 20 बेड महिला बैरक एवं जेसीओ मेस का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर श्री ए.एन. सिन्हा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल व श्री आलोक सहाय,मंडल रेल प्रबंधक,बिलासपुर उपस्थित थे। pic.twitter.com/xWhBFvpa7Q
— South East Central Railway (@secrail) June 28, 2021
उन्होंने रेलवे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की समझाईश दी। सभी बल सदस्यों को दी रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा नेवरा के नवीन भवन बनने में इंजीनियरिंग विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की। Initiative of South East Central Railway, inauguration of new building of Railway Protection Force outer post Tilda Newra, now ticket will be available immediately, PRS counter will be arranged at 34 places
#MissionJeevanRaksha@RPF_INDIA@Central_Railway pic.twitter.com/gZGpiDTCMQ
— Central Railway RPF (@RPFCR) February 8, 2023
रेलवे सुरक्षा बल तिल्दा नेवरा केबल सदस्यों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है। महा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा आरपीएफ चौकी तिल्दा नेवरा का निरीक्षण भी किया गया जिसमें सभी दस्तावेजों एवं रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को दुरुस्त पाया और सभी बल सदस्यों को निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।