गांव की ओर अभियान सुशासन शुरू,विशेष
शिविरों के साथ ही कार्यशाला भी आयोजित होंगे
रायपुर। भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने और सेवा वितरण में सुधार लाने में भारत सरकार के द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ मनाया जा रहा है। Now Chhattisgarh’s administration will go to the villages till 25, officers will solve public complaints
इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को पत्र लिखकर जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर और कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार जिले में 19 दिसंबर से शुरू हुआ सुशासन सप्ताह। प्रशासन गांव की ओर थीम को लेकर प्राथमिकता से होगा लंबित मामलों का निराकरण। कलेक्टर ने सभी विभागों को दिए निर्देश।@skumar_ias #GoodGovernanceWeek #NYAYKe4Saal pic.twitter.com/FtoYE7oiG1
— Bilaspur (@BilaspurDist) December 19, 2022
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाए मुख्य सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में शिकायतों के समाधान और विशेष कार्यक्रमों के साथ-साथ 23 दिसम्बर को सुशासन के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही भारत सरकार के पोर्टल के साथ-साथ सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन शिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के अलावा प्रगति और उपलब्धियों को अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।