विभाग और जिम्मेदारियों में किया बदलाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने आईएएस और आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। IAS-IPS Charges Changed 30 जुलाई शनिवार को यह आदेश जारी हुए हैं। इनमें से कुछ के विभागों की जिम्मेदारी बदली गई है, तो कुछ को पूरी तरह से नए विभागों की जवाबदारी सौंपी गई है।
आईएएस अधिकारियों में शामिल रेणू जी पिल्ले को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का भी अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अब वह छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी की महानिदेशक भी होंगी।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को उनके अतिरिक्त प्रभार में से अपर मुख्य सचिव वन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से मुक्त करते हुए अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का भी अपर मुख्य सचिव बनाया गया है,उन्हें ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का महानिदेशक भी बनाया गया है।
अफसरों के तबादले और उनके जिम्मेदारियों में बदलाव का यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से शनिवार को जारी कर दिया गया । इसमें कुल 12 अधिकारियों के नाम हैं।
आईपीएस की भी जिम्मेदारी में बदलाव
रायपुर के नए IG अब बीएन मीणा होंगे। मीणा इस वक्त दुर्ग के भी IG हैं। उन्हें दुर्ग के साथ-साथ रायपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
अब तक रायपुर के आईजी रहे ओपी पाल को पुलिस हेडक्वार्ट्स में एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का IG बनाया गया है। शनिवार को जारी हुए आदेश में दो और अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
ओपी पाल रायपुर शहर के SP रह चुके हैं। करीब 8 साल पहले रायपुर शहर के कई बड़ी चोरियों और हत्याकांड में सफल पुलिसंग दिखा चुके थे। तीन महीने पहले ही उन्हें रायपुर का IG बनाया गया था। संयोग है कि अब IG बने बीएन मीणा भी रायपुर के एसपी रह चुके हैं।
अफसरों का ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक ओपी पाल और मीणा के अलावा दो और IPS हैं, इनके विभाग बदल दिए गए हैं। IPS राम गोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनंदगांव, IPS केएल ध्रुव को जिला धमतरी महासमुंद गरियाबंद का नक्सल विरोधी ऑपरेशन का पर्यवेक्षक बनाया गया है।