छत्तीसगढ़ के इन बेटों को अपने काम के लिए दुबई में
हुए फिल्म अवार्ड समारोह ‘आईफा‘ में मिला सम्मान
रायपुर। अबू धाबी में हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह ‘आईफा‘ (IIFA Award) में सम्मानित हुई बॉलीवुड की हस्तियों में छत्तीसगढ़ से दो नाम उल्लेखनीय रहे।
इस्पात नगरी भिलाई से निकल कर हिंदी फिल्म जगत में स्थापित हो चुके फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु का नाम सभी के लिए जाना पहचाना है। उन्हें पिछली फिल्म ‘लूडो’ के आईफा अवार्ड दिया गया।
वहीं बिलासपुर के रहने वाले संदीप श्रीवास्तव को ‘शेरशाह‘ मूवी के लिए सम्मानित किया गया।
आईफा अवार्ड समारोह में अनुराग बसु को ‘लूडो’ (Ludo)के लिए बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड दिया गया।अनुराग की यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, आदित्य राय कपूर, सानिया मल्होत्रा व रोहित सराफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी।
इस साल का आईफा बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) का खिताब अनुराग बसु (Anurag basu) ने अपनी फिल्म ‘लूडो‘ के लिए अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को देने स्पोर्ट्सबज डॉट कॉम के चेयरमैन नीतीश धवन और शाहिद कपूर पहुंचे।
आईफा अवार्ड समारोह में सहायक भूमिका (पुरुष) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘लूडो‘ के लिए जीता। पुरस्कार देने के लिए कृति सेनन और नरेंद्र केसर को बुलाया गया था।
भिलाई से जाकर मुंबई में स्थापित हुए अनुराग
रंगकर्मी माता-पिता दीपशिखा बसु-सुब्रत बसु के सुपुत्र अनुराग बसु ने छत्तीसगढ़ भिलाई से स्कूली पढ़ाई के बाद मुंबई फिल्म जगत में कदम रखा और अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी जारी रखी। जहां उन्होंने जी टीवी के धारावाहिक ‘तारा‘ में सहायक निर्देशक का पहला बड़ा दायित्व मिला। फिल्मों में अनुराग बासु ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में तुषार कपूर और एशा देओल स्टारर फिल्म ‘कुछ तो है‘ से की थी।
इस बाद बसु ने महेश भट्ट के साथ मिलकर फिल्म ‘साया‘ निर्देशित की। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और तारा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आये थे। उन्होंने 2004 में तीसरी फिल्म भट्ट कैम्प के साथ मिलकर ‘मर्डर‘ निर्देशित की। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मल्लिका सहरावत, इमरान हाशमी और अश्मित पटेल नजर आये थे।
बासु ने अपने इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, कहे तो उनकी उनकी यह पहली हिट फिल्म भी थी। इसके बाद उन्होंने ‘गैंगस्टर‘ और ‘लाइफ इन अ मेट्रो‘ जैसी फ़िल्में निर्देशित की। बसु की अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म फिल्म ‘बर्फी‘ रही।
इस फिल्म में रणबीर कपूर, इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आये थे। उनकी यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों द्वारा हर जगह सराही गयी। उनकी अगली फिल्म 2017 में ‘जग्गा जासूस‘ रही। जिसमे रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएं। उनकी पिछली फिल्म ‘लूडो‘ थी।
बिलासपुर के हैं संदीप, मुख्यमंत्री ने टि्वट कर दी बधाई
वहीं बिलासपुर शहर के रहने वाले संदीप श्रीवास्तव (sandeep shrivastava)को भी आईफा अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है। संदीप ने फिल्म ‘शेरशाह‘ (Shershah)के लिए स्क्रीनप्ले लिखा था। बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में संदीप को यह अवार्ड मिला है।
आइफा अवार्ड में छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया साबित होने के बाद संदीप को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई भेजी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए संदीप श्रीवास्तव के लिए लिखा कि मैं उन्हें बहुत सारी बधाईयां देता हूं छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है।
टीवी और फिल्मों में सक्रिय हैं संदीप श्रीवास्तव
बिलासपुर के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव के बड़े भाई संदीप लंबे समय से मुंबई में रहकर फिल्मों में स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं। शुरुआत में उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में एक्टिंग भी की। इसके बाद उन्होंने बहुत से नाटकों सीरियल और फिल्मों में डायलॉग और गीत लिखे।
फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस‘ में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली। इसके बाद निर्देशक के तौर पर ‘न्यूयार्क‘ में वी शांताराम अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है । फिल्म ‘अब तक छप्पन‘ में इनके डायलॉग हिट रहे। वो फिल्म भी तब आइफा में नॉमिनेट हुई थी।
इन्हें भी मिला अवार्ड
आईफा अवार्ड समारोह में कबीर खान को ‘83’ के लिए मिला पुरस्कार। दो साल बाद आयोजित हो रहे इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा रहे हैं। इसी बीच कम समय में ही अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अपनी पहली परफॉर्मेंस से आईफा के मंच पर अपना डेब्यू कर लिया है।
बेस्ट स्टोरी (अडेप्टेड) के लिए इस साल का आईफा अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान ने अपनी फिल्म ‘83‘ के लिए जीता। इस अवॉर्ड देने मंच पर विक्की कौशल और अनीस बज्मी आए।