केंद्रीय मंत्रियों ने किया रवाना, सीएम बघेल ने
कहा-सामान्य एक्सप्रेस हो जाए तो सुविधा होगी
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच गुरुवार 14 जुलाई को पहली वातानुकूलित AC ट्रेन शुरू की गई है। अम्बिकापुर-निजामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन Ambikapur-Nizamuddin-Ambikapur Weekly Special Train पूरी तरह वातानुकूलित है।
पहले अम्बिकापुर से दिल्ली की यात्रा के लिए अनूपपुर, कटनी आदि स्टेशनों से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इस ट्रेन के शुरू होने से अम्बिकापुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Railway Minister Ashwini Vaishnav ने सहारनपुर और अम्बिकापुर स्टेशन से ऑन लाइन और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह Union Minister of State for Tribal Affairs Renuka Singh ने अंबिकापुर मे उपस्थित रह कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पहले ही दिन ट्रेन आधे घंटे देरी से 10 बजे छूटी। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस होती तो अधिक बेहतर होता।
सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएंगी कोरोना
काल की सभी बंद ट्रेनें, रेल मंत्री ने कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई संकेत दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, वह काफी कठिन था। लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से अब तक जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उन्हें सितंबर माह के अंत तक चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनों को मर्ज किया है। इसके अलावा सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाकर वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। सहारनपुर वुडकार्विंग का हब है, इसलिए यहां कंटेनर ट्रेनों की भी शुरुआत करेंगे।
भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
कल अंबिकापुर से निज़ामुद्दीन के लिए नई रेल शुरु हो रही है।
इसके लिए रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw को छत्तीसगढ़ की ओर से साधुवाद।
विडंबना है कि एक आदिवासी इलाक़े की ट्रेन पूरी एसी है और वो भी स्पेशल श्रेणी की।
बहुत किराया होगा। सामान्य एक्सप्रेस हो जाए तो जनता को सुविधा होगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 13, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, ‘अंबिकापुर से निजामुद्दीन के लिए नई रेल शुरू हो रही है। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को छत्तीसगढ़ की ओर से साधुवाद। विडंबना है कि एक आदिवासी इलाके की ट्रेन पूरी एसी है और वह भी स्पेशल श्रेणी की। बहुत किराया होगा।
सामान्य एक्सप्रेस हो जाए तो जनता को सुविधा होगी।’ पहले दिन14 जुलाई को 00864 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सुबह 9.30 बजे रवाना की गई। इस गाड़ी को पहले दिन स्पेशल के रूप मे चलाया गया है।
ऐसा रहेगा टाइम टेबल
गुरुवार को यह ट्रेन 11.50 बजे बिजुरी, 12.35 बजे अनूपपुर, 1.15 बजे शहडोल, 4 बजे कटनी मुरवारा और शाम 6.30 बजे सागर पहुंच जाएगी। रात 9.25 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई, 10.30 बजे ग्वालियर, रात 12.25 बजे आगरा कैंट, रात 1.10 बजे मथुरा और 4.35 बजे निज़ामुद्दीन पहुंचेगी।
मंगलवार को निजामुद्दीन से अंबिकापुर आएगी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया, इस गाड़ी का नियमित परिचालन दिनांक 19 जुलाई से किया जाना है। गाड़ी संख्या 04043-04044 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। वहां से खुलने का समय रात 11 बजे निर्धारित है। यह ट्रेन अगले दिन शाम को 7.30 बजे तक अंबिकापुर पहुंच जाएगी।
21 जुलाई से यह ट्रेन अम्बिकापुर से प्रत्येक गुरुवार को नियमित चलने लगेगी। अंबिकापुर में इसके खुलने का समय सुबह 7.15 बजे होगा। पूरा दिन और पूरी रात का सफर कर यह ट्रेन 4.35 बजे निजामुद्दीन पहुंच जाएगी।
इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए , रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज का यह दिन इस क्षेत्र के लिए यादगार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करते हुए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किये जा रहे है।
रेलमंत्री ने कहा-देंगे विश्व स्तरीय सुविधाएं
रेलवे से जन जन का जुड़ाव है इसलिए रेल यात्रियों को स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जा रहे है। अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के शुरू होने से न सिर्फ दिल्ली बल्कि और भी कई महत्वपूर्ण नगर अम्बिकापुर से सीधी रेल सेवा से जुड़ गए है ।
केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने इस एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के शुभारंभ पर क्षेत्र के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से अम्बिकापुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर शुरू हुई इस सेवा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र का देश की राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ाव होगा।
इस अवसर पर अंबिकापुर में आयोजित समारोह में पारसनाथ राजवाड़े विधायक भटगांव और आलोक कुमार महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं मंडल रेल प्रबन्धक बिलासपुर सहित अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में अंबिकापुर क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित थे।