भेंट-मुलाकात के दौरान पतराटोली में किसान
अर्जुन दीवान के घर किया दोपहर का भोजन
जशपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने भेंट मुलाकात के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के दौरान जशपुर Jashpur जिले के दुलदुला विकासखण्ड Duldula Development Block के ग्राम पतराटोली village Patratoli में किसान अर्जुन सिंह दीवान के घर दोपहर का भोजन किया। lunch at the residence of the farmer Arjun Diwan
भोजन में उन्होंने स्थानीय कटहल की सब्जी,आमटी भाजी, बैंग भाजी,कुल्थी की दाल, कोयनार,सुनसुनिया भाजी, महुआ गुड़ा, मुनगा भाजी,साखी कांदा,अरसा और आलू बड़ी,मडुवा हलुवा और महुवा गुडा का स्वाद लिया। Enjoyed the taste of jackfruit, Kulthi Dal, Baing Bhaji, Arsa, and Mahua Guda इस अवसर पर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गांव के किसान के घर खाना खाकर जो आनंद की अनुभूति हुई वो आनंद किसी रेस्टोरेंट में खाकर भी नही आता। शुद्ध देशी और छतीसगढिया खाना का यह स्वाद हमेशा याद रहेगा।
इस दौरान घर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का परम्परागत तरीके से आत्मीय स्वागत्व किया। 80 वर्षीय किसान अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री के साथ भोजन कर बेहद खुश है।
उन्होंने कहा कि यह मेरा और परिवार का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री आज मेरे घर भोजन पर आए। खाना के पश्चात मुख्यमंत्री ने घर के सदस्यों को उपहार भी भेंट किया।
https://www.youtube.com/watch?v=B0Z25xQK_D8