आज जन्मदिन:-अभिनेता विजय अरोरा ने बड़े
और छोटे परदे पर निभाईं यादगार भूमिकाएं
मुंबई। याद है आपको फिल्म यादों की बारात का सुपरहिट गीत ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को..’ जिसमें जीनत अमान के साथ नजर आते हैं विजय अरोरा..या फिर सुभाष घई की मल्टी स्टारर ‘गौतम गोविंदा’ फिल्म, जिसमें साइकिल पर शशि कपूर के साथ ‘एक रितु आए एक रितु जाए, मौसम बदले ना बदले नसीबा’ गीत में विजय अरोरा नजर आते हैं।
Vijay Arora was known for his good looks, He was often compared with veteran actor and original superstar Rajesh Khanna. In one of the old interviews of Rajesh Khanna, he had said that it was only Vijay Arora, who could fill in his boots.
Happy Birthday #VijayArora 🎂 pic.twitter.com/yV3Z2kRCPG
— सिनेमा आजकल (@CinemAajKal) December 27, 2021
शुरूआती दौर में विजय अरोरा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन बाद के दौर में उनके खाते में असफलता लगती गई। फिल्मों से दूर हुए तो छोटे परदे का रुख किया और वहां अलग पहचान बनाई।
एक दौर में चॉकलेटी हीरो का दर्जा पाने वाले विजय अरोरा जन्म 27 दिसम्बर 1944 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। उन्होंने 1971 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से ग्रेजुएशन किया।
(1972) Vijay Arora and director Hrishikesh Mukherjee on the sets of film ‘Sabse Bada Sukh’.
Today is the death anniversary of Vijay Arora – actor best known for his role in ‘Yaadon Ki Baraat’. pic.twitter.com/DbeG0lYPfs
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) February 2, 2018
उनकी पहली फिल्म ‘जरूरत’ थी।बाद के दौर में विजय अरोरा ने ‘जरूरत’, ‘जीवन ज्योति’, ‘राखी और हथकड़ी’, ‘आखिरी चीख’, ‘एक मुट्ठी आसमान’,’फागुन’, ‘इंसाफ़’, ’36 घंटे’, ‘रोटी’ और ‘सबसे बड़ा सुख’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें ज्यादा पहचाना गया ‘यादों की बारात’ और ‘गौतम गोविंदा’ फिल्मों की वजह से। उन्होंने अपने करियर में 110 फिल्मों और कई सारे टेलीविजन सीरियल्स में काम किया और लोगों का दिल जीता।
#CINTAA fondly remembers Vijay Arora on his #BirthAnniversary (27 December 1944)
.
.#CINTAA #VijayArora #BirthAnniversary #bollywoodactor #actor #hindiactor #gonebutnotforgotten #rememberingyou pic.twitter.com/eu9YtFrPLZ
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) December 27, 2022
कहा जाता है कि विजय अरोड़ा एक दौर में इतने मशहूर हो गए थे कि राजेश खन्ना को भी अपनी लोकप्रियता के लिए खतरा महसूस होने लगा था। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद जिन दिनों विजय अरोरा के तारे गर्दिश में थे, तब 1987 में मशहूर निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की नजर उन पर पड़ी।
सागर ने उन्हें टेलीविजन सीरियल ‘रामायण’ में रावण के बेटे मेघनाद की भूमिका दी और इस किरदार उन्होंने इतनी मजबूती से निभाया कि आज भी लोग उनमें मेघनाद की छवि देखते हैं। विजय अरोरा का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और 2 फरवरी 2007 को पेट के कैंसर के चलते 62 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया।
‘रामायण’ ने दिलाई ज़बर्दस्त लोकप्रियता
It was only Vijay Arora, who could fill in my boots…#RajeshKhanna
Remembering actor/documentary/ad maker/beloved #Meghnad of #Ramayan, #VijayArora on death anniversary 🙏
With #ZeenatAman #Dharmendra (Yaadon Ki Baarat)#WaheedaRehman #JayaBachchan (Phagun) pic.twitter.com/uqk3S4Q5up
— Movies N Memories (@BombayBasanti) February 2, 2021
विजय अरोरा ने छोटे पर्दे पर अपना करियर 1986 में दूरदर्शन की सीरीज़ ‘विक्रम और बेताल’ से शुरू किया था। मगर, उन्हें लोकप्रियता 1987 में आयी ‘रामायण’ से मिली।
#onthisday Dec 27th, 1944 – Vijay Arora, Indian actor (d. 2007) was born. pic.twitter.com/YbSH1FfBOi
— The Facts World (@factsappsocial) December 27, 2018
विजय ने इंद्रजीत का किरदार निभाया, जो ज़्यादा लम्बा नहीं था, मगर अपनी अदाकारी से उन्होंने इस किरदार में भी गहरी छाप छोड़ी थी। इस किरदार को निभाते वक़्त विजय की उम्र 43 साल के आसपास थी।