बघेल बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र
के दौरे पर, मौके पर कर रहे समस्याओं का निराकरण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 3 जून को फिर एक बार अपना भेट-मुलाकात अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गितपहर, दुर्गकोंदल और भानबेड़ा में आम जनता से मुलाकात करने के बाद भानुप्रतापपुर का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री का भानुप्रतापपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट के बाद वहीं रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री ने गितपहर में की शीतला माता की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेट-मुलाकात अभियान में शुक्रवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील के अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुंचे। यहां ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
यहां उन्होंने माता अंगारमोती माता की आराधना के साथ ही डोकरा देव, एवं पहारिया डोकरा देव की अच्छी वर्षा की कामना कर पूजा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में नीम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एवं उपाध्यक्ष विधानसभा एवं विधायक भानुप्रतापपुर मनोज सिंह मंडावी भी साथ थे।
गितपहर में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
अपने भेट-मुलाकात अभियान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम गितपहर के वासियों से चौपाल लगाकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की। जिसमें गितपहर में मिनी स्टेडियम के निर्माण,चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। बैंक शाखा का स्थान जल्द ही कलेक्टर तय करेंगे। उन्होंने बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र और भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा भी की।
5 करोड़ की लागत से बनेंगी 83 देवगुड़ी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर में 5.19 करोड़ की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इसे पूरा संरक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की।
महीने भर से चल रहा है भेट-मुलाकात अभियान
मुख्यमंत्री बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।
इसके बाद वे द्वितीय चरण में 18 से 20 मई तक बस्तर संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे। बघेल इसके बाद 23 से 28 मई तक बस्तर संभाग के 6 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे।
9 जिलों के 16 विधानसभा का दौरा कर चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 9 जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।
भेंट मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बघेल गांवों का दौरा कर सीधे ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय कार्यालयों और मैदानी अमले की कार्यप्रणाली की सीधे जानकारी ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत सामने आई समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए, वहीं ग्रामीणों और आम जनता की मांग पर स्थानीय जरूरतों और समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही घोषणाएं की।