प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री बघेल ने बताया- पूरे देश में
मिलेट्स की सबसे ज्यादा ख़रीदी छतीसगढ़ में की गई
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के अंतर्गत कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा (रेस्ट हाउस) में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के पश्चात प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। Korba’s Chironji’s demand increased worldwide, Chief Minister said – Processing plant will be opened in korba
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात सरगुजा से शुरू हुआ, बस्तर होते हुए सभी विधानसभा में पहुंच रहा है। लगातार भेंट-मुलाकात कर लोगों से संवाद कर, योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। लोग शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। लगातार धान खरीदी में बढ़ोतरी हो रही है।
Also read:सरकारी योजनाओं की मैदानी हकीकत जानने भेंट मुलाकात में पिपरिया पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल
उन्होंने कहा कि कोरबा खेती में आगे बढ़ रहा है। किसानों का रुझान खेती की तरफ बढ़ा है। पिछले 4 सालों में लगभग 4 गुना धान का उत्पादन बढ़ा है, लोगों का खेती के प्रति रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पूरे देश में मोटा अनाज (मिलेट्स) की सबसे ज्यादा ख़रीदी छतीसगढ़ में की गई है। कोरबा की चिरौंजी की मांग दुनिया भर में है, इसलिए कोरबा में चिरौंजी का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का फ़ैसला किया है।
उन्होंने कहा कि महुआ के संकलन के लिए अब तकनीक का उपयोग किया जाएगा, नेट लगाकर संग्रहण का निर्णय लिया है ताकि ज़मीन पर गिरने से महुए की गुणवत्ता ख़राब ना हो, ज़्यादा दाम मिले। नेट विधि से महुआ संग्रहण करके पांच हजार क्विंटल इंग्लैंड निर्यात किया गया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि प्रेम,सौहार्द, उत्साह, उमंग और नव सृजन के ये त्यौहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं, यही कामना करते हैं।#Lohri #MakarSankranti #Pongal
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 14, 2023
उन्होंने कहा कि हाट बाजार क्लिनिक योजना की गाड़ियां सभी हाट बाजारों में जाए, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसकी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिले में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने की मांग आई है।