भेंट-मुलाकात के दौरान लगातार मिल रही
शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री का सख्त कदम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की खस्ताहाल सड़कों की गाज लोक निर्माण विभाग PWD के चीफ इंजीनियर ENC पर गिरी है। राज्य सरकार ने एक आदेश निकाल कर इंजीनियर इन चीफ विजय कुमार भतपहरी को हटा दिया है।
उनकी जगह केके पिपरी को प्रभार दिया गया है। वहीं भतपहरी को मंत्रालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस वर्ष भेंट मुलाकात अभियान चला रहे हैं, जिसमें वह छत्तीसगढ़ के गांव-गांव जाकर लोगों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं और मौके पर ही समाधान कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल को रायगढ़ अंचल में खराब सड़कों की लगातार शिकायतें मिली थीं।
माना जा रहा है कि रविवार को की गई बड़ी कार्रवाई उसी शिकायत का नतीजा है। फिलहाल सरकारी आदेश जारी होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप है।