बघेल ने जगदलपुर लालबाग मैदान में किया ध्वजारोहण प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में किया संबोधित
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार 26 जनवरी को जगदलपुर के लाल मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया।
ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार !!
Also read:छत्तीसगढ़ से डोमार, अजय और उषा को पद्मश्री, केंद्र सरकार ने की घोषणा
आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय। आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे। काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय। इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस। ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन। याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे। अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
समारोह में सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। pic.twitter.com/d1ZqoWhUZx
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) January 26, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को अनेक महत्वपूर्ण सौगात दी है। उन्होंने अपने संबोधन में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा की घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति एवं पर्वों के संरक्षण के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध रही है । उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन हेतु नई योजना शुरू होगी। उन्होंने कहा कि महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना आरंभ की जायेगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में नवाचार आयोग गठित होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रध्वज फहराया।#RepublicDay #RepublicDay2023 #गणतंत्र_दिवस_2023 #Chhattisgarh @BastarDistrict pic.twitter.com/yiBOr2PtRS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 26, 2023
राज्य में एयरोसिटी बनाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये मैं स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी।
राज्य में ग्रामीण उद्योग नीति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा। Chief Minister Baghel announced many gifts including unemployment allowance Aerocity and Innovation Commission on Republic Day
उन्होंने कहा कि जीवनदायनी खारून नदी पर रिवर फ्रंट बनेगा। बघेल ने कहा कि रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित करने की मैं घोषणा करता हूँ।
https://www.youtube.com/watch?v=L4QT-i62WJ0
उन्होंने कहा कि विद्युत शिकायत के निराकरण के लिए आधुनिक ऑनलाईन निराकरण प्रणाली बनेगी। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद मैं घोषणा करता हूँ कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी।
प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 26, 2023
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण/मानस महोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है। प्रत्येक वर्ष हम राष्ट्रीय रामायण/मानस मंडली महोत्सव आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि चंदखुरी में प्रतिवर्ष माँ कौशल्या महोत्सव आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है अतः प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा।