कोदो, कुटकी और रागी से तैयार किए गए थे पारंपरिक व्यंजन
भानुप्रतापपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 3 फरवरी को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
Also read:मोटे अनाज के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री बघेल का जन आंदोलन बनाने का आह्वान
जिसमें उन्हें मोटा अनाज (मिलेट्स) के अंतर्गत कोदो, कुटकी और रागी से तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। मुख्यमंत्री बघेल ने इस पहल को स्वागतयोग्य बताया। Dishes made of millets served to Chief Minister Baghel in the convention of Gondwana Samaj
ऋषि अन्न से मन प्रसन्न
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ग्रहण किया कोदो-कुटकी, रागी से निर्मित भोजन #बोलती_तस्वीर #BoltiTasveer pic.twitter.com/jCMylbokkB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2023
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष बृजबत्ती मरकाम और जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।