तुंहर सरकार तुंहर द्वार:ड्राइविंग लायसेंस और पंजीयन
प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर लगाने से मिली मुक्ति
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
इसके तहत जून 2021 से अब तक 16 लाख 12 हजार 569 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 10 लाख 97 हजार 756 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 05 लाख 14 हजार 813 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।
✳️ लोगों को अब घर बैठे मिलेंगी परिवहन विभाग की 22 सेवाएं: HCM @bhupeshbaghel
➡️ मुख्यमंत्री ने नई सुविधा ’तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ का किया शुभारंभ
➡️ लोगों को नवीन व्यवस्था से मिलेगा ड्राईविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित परिवहन विभाग की 22 तरह की सेवाओं का लाभ pic.twitter.com/uBXd0H2SUV
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2021
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। People have received more than 16 lakh smart card based registration certificates and driving licenses so far sitting at home
इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।
Also read:मालवीय चौक का कर्ज तो अदा कर जाते!
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है।
ना बिचौंलिया, ना लंबी कतार,#तुंहर_सरकार_तुंहर_द्वार.
आज प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. छत्तीसगढ़ अब देश का पहला राज्य है जहां परिवहन विभाग के अंतर्गत DL & RC को #Aadhar से इंटीग्रेट किया जाएगा.
यह पहल आमजनों को निर्बाध आरटीओ सेवाएं प्रदान करेगी एवं बेहद लाभकारी साबित होंगी. pic.twitter.com/gc99HxuYzJ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 1, 2021
आवेदक चाही गई जानकारी वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।