मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिल रहा छत्तीसगढ़वासियों
को, योजना की सफलता पर मितानों को बधाई दी बघेल ने
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। योजना के तहत अब तक 50 हजार से अधिक नागरिकों ने घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए हैं।
घर बैठे 50 हजार से अधिक नागरिकों तक पहुंची सुविधाएं
'मुख्यमंत्री मितान योजना' की सफलता पर श्री भूपेश बघेल ने मितानों को दी बधाई
टोल फ्री नम्बर 14545 पर मिल रहे जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @UrbanCGOfficial #Chhattisgarh #CGModel pic.twitter.com/tJFXOHXenn
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 1, 2023
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1 लाख से अधिक नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है।
Also read:अब घर बैठे बन रहे पैनकार्ड,गृहणियों का भी काम हुआ आसान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।
मितान की टीम घर-घर जाकर बना रही बच्चों का आधार कार्ड
– मुख्यमंत्री मितान योजना से हितग्राही हो रहे लाभान्वित,
– राजनांदगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने मितान बन किया आय, जाति, निवास, जन्म-विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लायसेंस का वितरण . pic.twitter.com/Z9iJp241Jc
— Rajnandgaon (@RajnandgaonDist) December 19, 2022
मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डुप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Also read:मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड भी बनेगा
इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सुविधाएं मिल रही हैं।
करव 14545 म कॉल
होही जम्मो समस्या के समाधान#CGModel #Chhattisgarh #मुख्यमंत्री_मितान_योजना @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @drshivdahariya pic.twitter.com/kfO8PMiWcz
— Chhattisgariha Mukhyamantri – Bhupesh Baghel (@CGMukhyamantri) February 1, 2023
मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिये टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है । इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक किया जाता है।
Also read:मुख्यमंत्री ने कहा-सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा, इसका संदेश भी लोगों तक जाना चाहिए
अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। Facilities reached to more than 50 thousand citizens sitting at home, the residents of Chhattisgarh are getting the benefits of Chief Minister Mitan Yojana, Baghel congratulated the Mitans on the success of the scheme
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को दी सौगात
अब #मुख्यमंत्री_मितान_योजना के तहत एक कॉल पर घर बैठे आसानी से बनेगा #पैनकार्ड#mitaan #cgmodel #nyayke4saal #CGKeKhushhaal4Saal #dprchhattisgarh #dhamtari pic.twitter.com/nG473NLTGn
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 5, 2023
इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं।
Also read:घर बैठे जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने 41 हजार लोगों ने कराया अपाइंटमेंट बुक
इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।