छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य जो चिटफंड
निवेशकों का पैसा वापस दिला रहा–मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार 6 फरवरी को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि वापस दिलाई।
Also read:चिटफंड कंपनी की नीलामी कर 4.14 करोड़ की रकम वापस दिलाई सरकार ने, कई चेहरे खिले
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है । हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है।
ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है । उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली । हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाये।
Also read:मुख्यमंत्री बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ तुरंत निराकरण
देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है । कार्यक्रम में दुर्ग एसपी अभिषेक पलल्व ने बताया कि जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है। Chhattisgarh is the only state in the country which is getting back the money of chit fund investors – Chief Minister Baghel, State government provided an amount of Rs 2 crore 56 lakh to 3 thousand 274 investors of Durg district who invested in chit fund companies
वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग के उपरवारा निवासी घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुये कहा कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन बेचकर चिटफंड में पैसा लगा दिया था । रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा। लेकिन आपकी सरकार के प्रयासों से आज मुझे 9 लाख रूपये वापस मिल रहा है। इससे मेरा पूरा परिवार बेहद खुश है।
खुर्सीपार की तीजनबाई ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि आज मेरा 3 लाख रूपये वापस मिल रहा है। अब मैं अपने बच्चों की शादी आसानी से कर पाउंगी। मुझे पूरी उम्मीद थी कि आपके रहते मेरा पैसा जरूर वापस मिलेगा।
Also read:किसान हितैषी योजनाओं के चलते शहरों पर दबाव घटा, अर्थव्यवस्था सुधरी:बघेल
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार, विधायक अरूण वोरा, मुख्यमंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसपी अभिषेक पल्लव सहित हितग्राही उपस्थित थे ।