राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 शुरू
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में युवाओं ने चित्रकला में अपना हुनर दिखाया। युवाओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विविध रंगों को उकेरा।
युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन बार-बार कराये जाने का आग्रह किया।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की कुछ झलकियाँ@ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @rahuldeoias #yuvamahotsav #mungeli pic.twitter.com/w5AY9cboOC
— Mungeli (@MungeliDist) January 28, 2023
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन शनिवार 28 जनवरी को खेल संचालनालय के परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता में ‘छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर आधारित चित्रकारी’ विषय पर 15 से 40 आयु वर्ग और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं ने हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मकता दिखाई।
धमतरी जिले के नगरी से आये प्रतिभागी परमेश्वर साहू ने ज़मीन पर बैठकर अपनी उम्दा चित्रकारी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
Also read:लोक साहित्य को लिपिबद्ध करने साहित्यकारों ने दिखाई एकजुटता
इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषय पर 15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागियों को 40 मिनट के समयावधि में अपनी लेखन क्षमता को प्रदर्शित किया।
वही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जैविक खेती एवं उपयोगिता विषय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में 15 से 40 वर्ष और 40 से अधिक आयु के युवाओं ने हिस्सा लिया।