मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों और भूमिहीनों से खरीदे गए गोबर के एवज में 6.59 करोड़ रूपए का भुगतान किया। बघेल ने गौ धन न्याय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, आज की स्थिति में 3006 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। अब तक गौठानों ने स्वंय की राशि से 13 करोड़ 18 लाख रु का गोबर खरीदा है।