नेशनल मेडिकल कमीशन के फैसले से रायपुर, बिलासपुर,
अंबिकापुर और रायगढ़ को फायदा, गिरेगा कटऑफ
रायपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन ने रायपुर समेत बिलासपुर, रायगढ़ व अंबिकापुर में एमबीबीएस की 50-50 सीटें बढ़ा दी हैं। चारों कॉलेजों में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ जाएंगी। इन सीटों पर अगले सत्र यानी 2023-24 से एडमिशन होगा।
अब रायपुर-बिलासपुर में सीटें बढ़कर 230-230, अंबिकापुर में 175 व रायगढ़ में 110 हो गई हैं। 200 सीटें बढ़ने से अब प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटें 1820 से बढ़कर 2020 हो जाएंगी। सीटें बढ़ने का फायदा नीट यूजी की तैयारी कर रहे छात्रों को होगा।
एनएमसी के मेडिकल असिस्टेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने गुरुवार 2 फरवरी को प्रदेश के 4 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने संबंधी पत्र जारी कर दिया है। बढ़ी हुई सीटें अंडर टेकिंग में रहेंगी। रायपुर-बिलासपुर में सीटें 150 से बढ़कर 200, अंबिकापुर में 100 से 125 व रायगढ़ में 50 से 100 हुई हैं। बाकी सीटें गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित सीटें हैं।
इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी व दूसरी सुविधाएं पर्याप्त होने के बाद इन सीटों को स्थायी मान्यता मिल जाएगी। हालांकि बढ़ी हुई सीटों पर अगस्त-सितंबर में होने वाली काउंसिलिंग से एडमिशन होने लगेगा। 200 MBBS seats increased in three medical colleges of Chhattisgarh, Raipur Bilaspur Ambikapur and Raigarh will benefit from the decision of National Medical Commission
Also read:एम्स की अखिल भारतीय परीक्षा में देशभर में अव्वल रहे भिलाई के डॉ. उत्कर्ष
सालभर पहले 5 कॉलेजों के डीन ने एनएमसी को पत्र लिखकर सीटें बढ़ाने की मांग की थी। फिलहाल जगदलपुर में अभी सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं। वहां भी 125 सीटों को बढ़ाकर 175 करने का प्रस्ताव है। डीएमई कार्यालय के अधिकारियों जगदलपुर में बढ़ी हुई सीटें संबंधी पत्र जल्द मिलने की संभावना है।
छात्रों को 2 से 3 अंकों का फायदा
एक साथ एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ने से कटआफ मार्क्स दो से तीन अंक गिर सकता है। सीनियर मेडिकल कंसल्टेंट डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गाेयल के अनुसार कट ऑफ तो गिरेगा ही प्रदेश के स्थानीय छात्रों को भी एडमिशन लेने का मौका मिलेगा।
Also read:कोरबा के नए मेडिकल कॉलेज को भी मिली 100 सीटों की मान्यता
नीट यूजी की तैयारी कर रहे छात्रों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सीटें बढ़ने का ये मतलब नहीं है कि नीट में 500 अंक आने पर सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एडमिशन हो जाए। हालांकि इस बार कुछ छात्रों को प्रवेश लेने का मौका मिला है।
नई फैकल्टी की बहाली बड़ी चुनौती
एमबीबीएस की सीटें तो बढ़ गई हैं, लेकिन इसके अनुसारायपुर के अलावा बिलासपुर, अंबिकापुर व रायगढ़ की सीटें बढ़ाई गई हैं, जो अंडरटेकिंग में रहेंगी। जगदलपुर में सीटें बढ़ने का इंतजार है। जरूरी फैकल्टी के लिए इंटरव्यू किया जा रहा है।
-डॉ. विष्णु दत्त, डीएमई छग
सरकारी कॉलेजों में कम फीस पर एमबीबीएस की पढ़ाई होने से सभी वर्ग के छात्रों को डाॅक्टर बनने का मौका मिलता है। प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें लगातार बढ़ने का फायदा स्थानीय छात्रों को होगा।