क्रेडा ने एनआरडीसी के साथ किया एमओयू, तेलंगाना
व अन्य राज्यों में भी अमेरिकी संस्थान दे चुका है सेवाएं
रायपुर। प्रदेश में निर्मित भवनों में ऊर्जा दक्षता और कूल रूफ संबंधी तकनीक को साझा करने तथा इस क्षेत्र में प्रदेश के संबंधित विभागों, संस्थानों, तकनीकी व्यक्तियों और रियल इस्टेट कंपनियों आदि की इस विषय पर दक्षता निर्माण करने पहल की गई है।
Also read:दुर्गम क्षेत्रों में सूरज की रोशनी बुझा रही खेतों की प्यास
छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण-क्रेडा Chhattisgarh Renewable Energy Development Agency-CREDA ने अमेरिका स्थित प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद एनआरडीसी-Natural Resources Defense Council-NRDC के ग्लोबल हेड एवं एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) Administrative Staff College of India (ASCI) के मध्य दिल्ली में एक करारनामा (एमओयू) किया है।
क्रेडा की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार ने इस करारनामा में हस्ताक्षर किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के भवनों में ऊर्जा दक्षता को सुधारने एवं उसकी गति बढ़ाने के लिये तकनीकी सहयोग एवं सलाह दी जाएगी। जिसके लिये कोई भी धनराशि नहीं प्रदान करनी होगी।
इस प्रायोजन हेतु वर्कशॉप सेमीनार ट्रेनिंग विषय विषेशज्ञों का भ्रमण आदि क्रियाकलाप एन.आर.डी.सी. के द्वारा आयोजित किये जाएंगे। एन.आर.डी.सी. के द्वारा ऊर्जा दक्षता निर्माण संहिता (ईसीबीसी) Energy Efficiency Building Code (ECBC) एवं कूल रूफ प्रोग्राम को छत्तीसगढ़ में लागू करने एवं तकनीकी सुविधा तथा प्रदर्शन उपलब्ध कराने का काम करेगी।
Also read:सौभाग्य योजना से जिले के 6083 घर हुए रोशन
प्रदेश में ऊर्जा दक्ष व्यावसायिक भवनों का निर्माण छत्तीसगढ़ ईसीबीसी (CGECBC) के अन्तर्गत किया जायेगा। इस हेतु सीजीईसीबीसी (CGECBC) कोड को पालन करने वाले ऊर्जा दक्ष भवनों के डिजाइन तैयार करने एवं निर्माण हेतु तथा भवन निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया के साथ साथ भवन निर्माण के दौरान और निर्मित हो जाने के पश्चात छत्तीसगढ़ ईसीबीसी के पालन की पुष्टि हेतु थर्ड पार्टी ऐसेसर इकाईयों को प्रशिक्षण दे कर प्रदेश में ही इस क्षमता का निर्माण किया जा सकेगा।
हैदराबाद में स्थित एडमिनेसट्रेटीव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) जिसने तेलंगाना व देश के अन्य प्रदेशों में ऊर्जा दक्ष भवनों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण का महती कार्य किया है। इनके सहयोग से छत्तीसगढ़ में भी ये क्षमता निर्माण संभव होगा। इससे प्रदेश में ही उपलब्ध तकनीकी अमले को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। आने वाले समय में इससे प्रदेश में रोजगार की नई संभावनाओं का उदय होगा।
Also read:पूटा के पहाड़ पर बसे आदिवासियों को मिली बिजली-पानी की सुविधा
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद (एनआरडीसी) एक संयुक्त राज्य आधारित गैर-प्रॉफिट इंटरनेशनल एनवायरमेंटल एडवोकेसी ग्रुप है जिसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है। 1970 में स्थापित इस संस्था के 30 लाख से अधिक सदस्य है। जिनमें राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन गतिविधियां और लगभग 700 वकीलों, वैज्ञानिक और अन्य नीति विशेषज्ञ शामिल है। एनआरडीसी पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन एवं ऊर्जा संरक्षण विषयों पर जलवायु परिवर्तन के कार्यक्षेत्र में संलग्न एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है।