धान खरीदी का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन के पार,भेंट-मुलाकात
अभियान में तखतपुर विधानसभा के ग्राम खैरी पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल
तखतपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार 18 जनवरी को बिलासपुर जिले की तखतपुर विधानसभा के खैरी गांव में भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर साल धान खरीदी का नया कीर्तिमान बन रहा है। इस वर्ष अब तक 100 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है।
तखतपुर विधानसभा के ग्राम खैरी के भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel
🟣 इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की #BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/im5EqBjZS9
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 18, 2023
नई राज्य सरकार के गठन के बाद पहले साल 84 लाख मीट्रिक टन, दूसरे साल 93 लाख मीट्रिक टन, तीसरे साल 97 लाख मीट्रिक टन। किसानों को 3 दिन में ही धान का पैसा मिल जाता है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में पूछा और कहा कि अभी 3 क़िस्त दे चुके हैं, तीसरी क़िस्त दीवाली के समय दिए, चौथी क़िस्त 31 मार्च को देंगे।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरी में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर राज्य गीत के साथ किया भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का शुभारंभ।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal @BilaspurDist pic.twitter.com/p3EGebDK9i
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 18, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकी आय में वृद्धि हो। किसान मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हमने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले।
स्कूलों के जीर्णोद्धार, आईटीआई केंद्रों के उन्नयन के लिए हमने बजट में प्रावधान किया। हमारा यह प्रयास है कि सभी की आर्थिक उन्नति होनी चाहिए।
आस्था केंद्रों के विकास के लिए हमने प्रयास किया। राम वन गमन पथ, हरेली तिहार, तीज पर्व पर अवकाश घोषित किया। फुगड़ी जैसे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहल राज्य है, जहां भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की गई है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां कोदो-कुटकी और रागी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
आम जनता के बीच स्वयं पहुंचे प्रदेश के मुखिया
भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel आम जनता के बीच स्वयं जाकर उनसे संवाद किया।
इस दौरान युवाओं में मुख्यमंत्री जी के साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ दिखी।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar @BilaspurDist pic.twitter.com/tOFAGCR2WL
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 18, 2023
इसके पहले मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार“ के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के साथ भूपेंद्र श्रीवास का संवाद
🟣 ग्राम खैरी में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "उनकी 5 एकड़ जमीन है, 1 लाख 2 हजार रुपए की ऋण माफी हुई। इस साल का धान बेच लिया है और 3 क़िस्त मिल भी गई है #BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/pkyY9xGrNb
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 18, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज खैरी में कार्यक्रम हो रहा है। यहां योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जानने आया हूं। भेंट-मुलाकात के माध्यम से सभी से बात करेंगे और जानेंगे कि जमीनी स्तर पर काम हुआ कि नहीं।
Also read:भोज के लिए सिंगरौल परिवार के निवास पहुंचे बघेल,छत्तीसगढ़िया जायके को सराहा
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से ऋण माफी और समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों से जानकारी ली। गोधन न्याय योजना पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गोबर से दिए, गमले, गौकाष्ठ और अब गोबर से पेंट भी बना रहे हैं जिससे शासकीय भवनों की रँगाई पुताई की जा रही है। अब हम गोबर से बिजली बनाने की भी तैयारी कर रहै हैं।
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क युवाओं को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के रूप में विकसित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं।
रीपा में परम्परागत कार्य करने वाले हमारे मेहर समाज, सेन समाज, धोबी समाज, देवांगन समाज के लोगों को स्थान, शेड एवँ प्रशिक्षण देकर उनके व्यवसाय को पुनर्जीवित करने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है।
को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर को दिए कैश लिमिट बढ़ाने के निर्देश
भेंट-मुलाकात में भूपेंद्र श्रीवास ने बताया कि उनकी 5 एकड़ जमीन है, एक लाख 2 हजार रुपए की ऋण माफी हुई। इस साल का धान बेच लिया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कुल 3 क़िस्त मिल गई, इसका राशि का उपयोग उन्नयन कार्य में किया।
Also read:बेलपान में तेजी से आकार ले रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का मुख्यमंत्री बघेल ने लिया जायजा
संजय कौशिक ने बताया कि उनकी 3.5 एकड़ जमीन है। तखतपुर को-ऑपरेटिव बैंक में एक बार में केवल 49 हजार रुपए तक पैसे देते हैं। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर को कैश लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए।
गन्ना से एथेनॉल बनाने का प्लांट जून तक होगा शुरू
भेंट-मुलाकात में किसान द्वारा गन्ना की फैक्ट्री लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया और कहा कि गन्ना से एथेनॉल प्लांट बनाने की कार्रवाई की जा रही है।
जो जून में शुरु हो जाएगा। मक्के से एथेनॉल बनाने का प्लांट भी जल्द ही शुरु होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसी तरह धान से एथेनॉल का प्लांट लगाना चाहती है लेकिन केन्द्र द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही।
तहसीलदार को तत्काल जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री द्वारा जाति प्रमाण पत्र के बारे में पूछे जाने पर दिलीप कुमार छेदाम ने कहा कि मेरा प्रमाण पत्र बन गया है, लेकिन मेरे बेटे को सकरी तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा, इस पर मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को मौके पर बुलाकर आज ही प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए।
परदेशी दास मानिकपुरी ने बताया कि उन्हें भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के 3 क़िस्त मिली है, 6 हजार मिला। योजना की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य है जहां यह योजना लागू है।
उमा देवी यादव ने एक लाख का गोबर बेचा
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के साथ प्रमिला ने की चर्चा
🟣 ग्राम खैरी में उन्होंने बताया कि "396 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाए हैं, समूह में कुल 10 लोग हैं। वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से हुए लाभ से गहनों की खरीदी की है"#BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/SShJ6yFuUY
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 18, 2023
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए छात्रा राजनंदिनी माथुर ने अंग्रेजी में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उमा देवी यादव ने बताया एक लाख के गोबर बेची, 2 लाख 80 हजार का वर्मी कम्पोस्ट बनाया। इनसे हुई आमदनी से 2 गाय खरीदी और बाकी पैसे बच्चों की पढ़ाई में लगाया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के साथ सुनीता बिस्वाल ने की चर्चा
🟣 ग्राम खैरी में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि "129 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है, जिसमें से 80 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बेच चुके हैं। #BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/Kgglpat9fa
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) January 18, 2023
वर्मी कम्पोस्ट से मिली राशि से गहना ली है। प्रमिला ने बताया कि 396 क्विंटल वर्मी बनाए हैं, समूह में कुल 10 लोग हैं। मोहिनी कौशिक नाम की नन्ही बच्ची ने कहा कि उसे शुगर की समस्या है। उसके पिता ने शिक्षा, स्वास्थ्य में सहयोग करने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।
जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में मोहिनी के एडमिशन के लिए सहयोग करने की बात कही। तूताडीह की बेगबाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका राशनकार्ड बना है। और उन्हें नियमित रूप से 10 किलो चावल मिलता है।
मुख्यमंत्री ने की विकास की घोषणाएं
जन विश्वास से बढ़ता जन विकास
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने तखतपुर विधानसभा के ग्राम-खैरी के विकास हेतु आज आयोजित #भेंट_मुलाकात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal @BilaspurDist pic.twitter.com/ubGHRuLfGr
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 18, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने खैरी में आम जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने जुनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने, क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने ट्रांसफार्मर लगवाने, खैरी गांव में गलियों के कांक्रीटीकरण, ग्राम पंचायत खैरी में मिनी स्टेडियम के निर्माण, शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने की घोषणा की।
Also read:मछली पालन से छत्तीसगढ़ में आर्थिक उन्नति की राहें हुई आसान
इसी तरह खैरी तालाब के सौंदर्यीकरण, कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकेन्डरी स्कूल में उन्नयन, ग्राम चितावर के प्राथमिक शाला का मिडिल स्कूल में उन्नयन, ग्राम सागर के सागर मईया तालाब के सौंदर्यीकरण, ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला के लिए एवं ग्राम खपरी में पंचायत के लिये भवन का निर्माण, गिरधोना में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन की घोषणा की।