छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बनाया नया रिकॉर्ड
रायपुर। छत्तीसगढ़ की तीन बेटियों ने हिमालय फतह कर लिया है। छत्तीसगढ़ जिला कांकेर Chhattisgarh District Kanker ( नक्सल प्रभावित क्षेत्र ) से आने वाली कल्पना भास्कर, दशमत वट्टी और आरती कुंजाम Kalpana Bhaskar, Dashmat Vatti and Aarti Kunjam ने हिमालय पर्वत की 6 हजार फीट ऊँची चोटियों की चढ़ाई कर नया इतिहास बनाया। रायपुर निवासी विनय शील Vinay Sheel ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि कोच बंशी नेताम के साथ तीनों बेटियों के पर्वतारोही दल ने हिमाचल के “देव टिब्बा” Dev Tibba पहाड़ी जिसकी ऊंचाई 6001 मीटर है और दूसरी पर्वत इंद्रासन ऊंचाई 6221 मीटर है पर देश का तिरंगा लहरा दिया है।
उन्होंने बताया कि कांकेर में “गोटूल स्पोर्ट्स अकादमी” Gotool Sports Academy हैं। जहाँ बंशी नेताम कोच हैं। कोच बंशी नेताम खुद भी कुछ साल पहले काला नाग पर्वत की चढ़ाई कर चुके हैं। इनके नेतृत्व में पर्वतारोहण के लिए टीम निकली थी, जिन्होंने सफलता पूर्वक चढ़ाई पूरी कर रिकॉर्ड बना दिया। अब आगे इनका लक्ष्य “एवरेस्ट” है।
विनय शील ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं द्वारा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में किए जा रहे ऐसे सभी प्रयासों पर हम सबके कका भूपेश बघेल का लगातार सहयोग बना हुआ है। इस पर्वतारोहण अभियान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष सहयोग प्रदान किया था ताकि इन बेटियों के तैयारी और हौसले में कोई कमी न रहे।