संपूर्ण छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और
परम्परा की एक छत के नीचे मिलेगी झलक
रायपुर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़,Indira Kala Sangeet University Khairagarh में शनिवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आर्ट गैलरी,Largest Art Gallery of Chhattisgarh का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के इस भव्य और शानदार आर्ट गैलरी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। विश्वविद्यालय के चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एंड डिजाइन तथा लोक संगीत एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
भव्य और शानदार आर्ट गैलरी के शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने यहां उत्कृष्ट कलाकृतियों का अवलोकन किया ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कुलपति डॉ. चंद्राकर के निर्देश पर इस आर्ट गैलरी को सरगुजा जिले की विश्वप्रसिद्ध लोकचित्र कलाकार स्व. सोनाबाई रजवार को समर्पित किया गया है। आर्ट गैलरी का नाम उन्ही के नाम सोना बाई रजवार आर्ट गैलरी रखा गया है।
इस कला प्रदर्शनी को डॉ. योगेन्द्र चौबे (अधिष्ठाता, लोक संगीत एवं कला संकाय), व्यंकट गुडे, डॉ रवि नारायण गुप्ता, डॉ विकास चंद्रा, डॉ छगेन्द्र उसेंडी और संदीप किंडो के देखरेख और मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया है।
इस आर्ट गैलरी की खास बात यह है कि एक अवलोकन में ही संपूर्ण छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परम्परा को देखा जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=wMouy3Nt1WQ