प्लान, लैंड रिकार्ड क्लाइमेट चेंज और रिसर्च एंड
ट्रेनिंग संभालेंगे, सीसीएफ, डीसीएफ के नए पद भी
रायपुर। प्रदेश में नए जिलों के अस्तित्व में आने व वर्तमान जरूरतों को लेकर वन विभाग ने नया सेटअप बनाया है।
प्रदेश में नए जिलों के अस्तित्व में आने व वर्तमान जरूरतों को लेकर वन विभाग ने नया सेटअप बनाया है।
प्रदेश में नए जिलों के अस्तित्व में आने व वर्तमान जरूरतों को लेकर वन विभाग ने नया सेटअप बनाया है। इनमें दो नए पद प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट के हैं। ये पीसीसीएफ प्लान, आईटी, लैंड रिकार्ड और क्लाइमेट चेंज का जिम्मा संभालेंगे। इनमें से दूसरे पीसीसीएफ डायरेक्टर स्टेट फारेस्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का काम देखेंगे।
नए सेटअप में दो नए पद सीसीएफ के भी जोड़े गए हैं। ये अधिकारी पीसीसीएफ हेड क्वाटर से वाइल्ड लाइफ और बाॅयोडायवर्सिटी कंजरवेशन का काम संभालेंगे। उनके पास गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ और फील्ड डायरेक्टर का जिम्मा होगा।
सीएफ का एक नया पद भी सृजित किया गया है। ये जंगल सफारी और नंदन वन जू रायपुर के संचालक होंगे। डीसीएफ में आठ नए पद मांगे गए हैं। इनमें से एक अधिकारी रायपुर रिसर्च और एक्सटेंशन डिविजन संभालेंगे।
दूसरे डिप्टी डायरेक्टर के रूप में बैकुंठपुर में गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में पदस्थ रहेंगे। तीसरे जंगल मुख्यालय में पीसीसीएफ आफिस में कैश हैंडल करेंगे। चौथे पीसीसीएफ वाइल्ड -लाइफ का काम देखेंगे। पांचवें डीसीएफ विजिलेंस, मॉनिटरिंग और इवेल्यूशन का काम देखेंगे।
छठे सारंगढ़, सातवें मानपुर मोहला व आठवें डीसीएफ अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व और कानन पेंडारी बिलासपुर का काम देखेंगे। वन सेवा संवर्ग के 2013 में मंजूर सीनियर कैडर के 94 पद हैं।
नए सेटअप से कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव : पीसीसीएफ
पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि नए सेटअप से विभाग की योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। सीनियर कैडर पोस्ट के 94 पद हैं। इतने ही नए प्रस्तावित में भी मांगे गए हैं। केवल विभिन्न पदों में कार्य स्वरूप, महत्व एवं डीसीएफ के पदों के विरूद्ध सीएफ एवं उच्च पदों की संख्या नार्म्स 50 : 50 प्रतिशत या उससे कम रखे जाने के आधार पर पद घटाए या जोड़े गए हैं। इससे पद संरचना का पिरामिड जैसा स्वरूप बनता है।