भोपाल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वन मेला में मिला सम्मान
रायपुर। भोपाल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वन मेला में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करते हुए अन्तर्राज्यीय वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ को अन्तर्राज्यीय वर्ग में स्टॉल को डिस्प्ले एवं विक्रय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आयोजन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 से 26 दिसम्बर तक हुआ।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के विशेष प्रबंध संचालक एस.एस.बजाज ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में राज्य लघु वनोपज द्वारा 140 से अधिक उत्पादों के प्रदर्शन सह-विक्रय के लिए स्टॉल लगाया गया था। उन्होंने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय वन मेला में छत्तीसगढ़ राज्य को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के 5वें दिन दोपहर में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ और छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ के मध्य 6 करोड़ रूपए का व्यवसायिक अनुबंध हुआ। #JansamparkMP pic.twitter.com/4TB1S6nekm
— Department of Forest, MP (@minforestmp) December 24, 2022
छत्तीसगढ़ के लघु वनोपज की खरीदी के लिए कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों रूचि दिखाई है। 8 व्यापारी संस्थानों ने 200 टन कोदो, कुटकी, रागी, हर्रा, नागरमोथा, बहेड़ा, काचरिया चरोटा बीज, गिलोय और अन्य लघु वनोपज खरीदी चर्चा की और अपनी सहमति भी दी है।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच 34.50
करोड़ रूपए का हुआ व्यवसायिक अनुबंध
अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लघु वनोंपज आधारित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ और मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के मध्य 6 करोड़ रूपए का व्यवसायिक अनुबंध हुआ। Commercial contract worth Rs 34.50 crore signed between Chhattisgarh and Madhya Pradesh
छतीसगढ़ वनोपज संघ के विशेष प्रबंध संचालक एस.एस. बजाज और विन्ध हर्बल्स की ओर से एमपीएमएफपी के सीईओ डॉ. दिलीप कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इसके अलावा 28 करोड़ 50 लाख रूपये का एमएफपीपीएआरसी और विभिन्न संस्थाओं के बीच व्यापारिक अनुबंध भी किए गए। इस प्रकार कुल 34.50 करोड़ रूपए का एमओयू हुआ। यह अंतर्राष्ट्रीय वन मेला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 से 26 दिसम्बर तक आयोजित किया गया।
लघु वनोंपज आधारित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में बस्तर फूड छतीसगढ़ से महुआ एक्सपोर्ट के लिये एमओयू हुआ। इससे आने वाले समय में जड़ी-बूटियों के क्षेत्र में शामिल प्राथमिक संग्राहक और उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि में मददगार साबित होंगे।
क्रेता-विक्रेता सम्मेलन मध्यप्रदेश के सेवा निवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही.आर. खरे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से 140 सहभागी ने प्रत्यक्ष रूप से और 300 प्रतिभागी वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद किया गया।
छत्तीसगढ़ लघु वन उपज संघ के विशेष प्रबंध संचालक एस. एस. बजाज ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिक संस्था मैसूर के साथ मिल कर महुआ से गुड़ बनाने पर अनुसंधान कर रहा है।