भेंट-मुलाकात अभियान में गुण्डरदेही के ग्राम जेवरतला पहुुंचे
भूपेश,आम जनता से ली योजनाओं की जानकारी,की घोषणाएं
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दौरान न केवल आमजनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, बल्कि योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा भी ले रहे हैं। वे आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही कहीं गलती पाई जाने पर ठोस कार्रवाई भी कर रहे हैं।
भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री के स्वागत को आतुर खड़े थे लोग
https://www.youtube.com/watch?v=weDNXbgMUhg
इसी कड़ी में रविवार 18 सितंबर को मुख्यमंत्री बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरतला पहुंचे। भारी बारिश होने के बावजूद भी वहां की जनता अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार थी। लोग छतों पर, सड़कों के किनारे खड़े होकर मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे।
ग्राम जेवरतला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का नर्तक दलों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने जेवरलता से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सुरसुली में लोकआस्था के केंद्र नर्मदाधाम कुंड में दीपदान किया।
उन्होंने यहां माता नर्मदा मंदिर एवं शिव मंदिर में दीप प्रज्वलित कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने जेवरतला में बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना एवं जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने के अलावा कई घोषणाएं की। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद और विधायक संगीता सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में लोग इस दौरे में मौजूद थे।
नर्मदा धाम पुण्यभूमि, माता नर्मदा के आर्शीवाद
से जनता की सेवा करने का मौका मिला मुझे
मुख्यमंत्री के नर्मदाघाम पहुंचने पर ग्रामवासियों ग्रामवासियों ने उन्हें उपहार स्वरुप माता नर्मदा माता का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यहां दूसरी बार आए हैं। माता नर्मदा और जनता के आशीर्वाद से उन्हें जन सेवा करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा धाम पुण्यभूमि है।
यहां साधु संत साधना करते है। मुख्यमंत्री ने यहां चातुर्मास कर रहे स्वामी आत्मानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और कहा कि स्वामी जी जब तक प्रदेश में रहेंगे उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब साधु संत किसी स्थान पर कठोर साधना करते हैं तो वह भूमि और अधिक महत्वपूर्ण बन जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को स्वामी जी का प्रवचन सुनने का अवसर मिला इससे इस स्थान का महत्व और अधिक बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई साधु संत चातुर्मास करते हैं तो उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री ने माता नर्मदा धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए पुल-पुलिया और सड़क बनाए जाने की सहमति दी।
अईरसा पकवान से तौलकर ग्रामीणों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम जेवरतला के ग्रामीणों ने अईरसा (अनरसा) पकवान से तौलकर उनका आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति व पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के इस भाव से अभिभूत होकर उन्हें इस स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।
किसान गोपीचंद के घर ठेठरी रोटी के साथ इड़हर का जायका लिया भूपेश ने
https://www.youtube.com/watch?v=wZaQKjyAwSg
जेवरतला में किसान गोपीचंद हिरवानी के घर मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन किया। गोपीचंद ने मुख्यमंत्री को अपने खेत में उगाए धान का चावल परोसा। ठेठरी रोटी के साथ मुख्यमंत्री ने किसान श्री गोपीचंद के घर उड़द दाल और कोचई के पत्ते से बनी इड़हर की सब्जी का स्वाद लिया। साथ ही सिलबट्टे पर पिसी टमाटर की चटनी व मूनगा भाजी भी किसान गोपीचंद के परिवार ने मुख्यमंत्री को परोसी।
मुख्यमंत्री ने गोपीचंद हिरवानी के परिवारजनों से भेंट की और स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने गोपीचन्द के घर के बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और बच्चों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने गोपीचन्द के घर की महिलाओं को साड़ी व बच्चों को वस्त्र भेंट किये।
जेवरतला में मुख्यमंत्री बघेल ने बहाई विकास की गंगा
https://www.youtube.com/watch?v=QbrNlBt0anM
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम जेवरतला में कई घोषणाएं की। जिसमें यहां बिजली वितरण कार्यालय की स्थापना की जायेगी। जेवरतला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी। हड़गहन जलाशय का सौंदर्यीकरण किया जायेगा और इसे पर्यटन स्थल रूप में विकसित किया जायेगा।
डौंडीलोहारा ब्लॉक के आदिवासी बहुल गांवों में 20 देवगुड़ी निर्माण के लिये 50 लाख रूपये दिये जायेंगे। ग्राम पिनकापार में प्रयास विद्यालय की स्थापना की जायेगी। डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पसौद से झिटिया होते हुए केंवट नवागांव तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद की मांग पर मुख्यमंत्री ने खामबाट में विद्युत सब स्टेशन की घोषणा भी की।
प्राचार्य को किया निलंबित, लोगों से योजनाओं का लिया फीडबैक
https://www.youtube.com/watch?v=8_cU9zqDiT4
बालोद जिले में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापाल की प्राचार्य संगीता खोबरागड़े को 12 वीं की छात्रा हर्षिता यादव की शिकायत पर निलंबित कर दिया। छा़त्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी की प्राचार्या का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं है। स्थानांतरण होने के बावजूद भी वह प्राचार्य पद पर बनी हुई हैं, फीस भी ज्यादा लेती हैं।
कार्यक्रम में किसान सोहनलाल कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 51 एकड़ में किसानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की अपील की। मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की उसे इस योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने नाहन्दा की पुनेटश्वरी कश्यप से राशन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की उसे सब कुछ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बताया की रीपा योजना से हम 100 लोग काम करना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा-इनके लिए शेड बनाये।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम जेवरतला में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इस प्रतीक्षालय के माध्यम से जेवरतला से राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में नरेश सोनवाल, रानीतर्राई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत तुरंत इलाज के सुविधा मिल रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के बारे में मुख्यमंत्री के पूछने पर देवरी की गुंजा साहू ने बताया कि पहले गुरुकुल स्कूल में 21 हजार रूपए फीस देने पड़ते थे। अब निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा मिल रही है। नवागांव की राजीव युवा क्लब की गायत्री साहू ने राजीव मितान क्लब की गतिविधि के बारे में बताते हुए कहा कि कहा कि अभी हमें 25 हजार रुपये मिले हैं।
जनक साहू खुरसुल ने बताया इस योजना से मटका फोड़, हरेली पर्व पर आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ ओलिंपिक में हिस्सा लें। शारदा समूह की जया साहू और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बेचकर उन्हें 2 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है। खपराभाठ की महिला सुलोचना ने बताया कि अब तक केला के उत्पादन से उन्होंने 30 हजार रुपये कमाए हैं।
बाद में इसकी बिक्री से 1 लाख 70 हजार रुपये और मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़ी योजना की जानकारी भी ली। सुलोचना द्वारा शेड की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत इसकी स्वीकृति दे दी। किसान राजेश साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपकी सरकार बनने से हम किसान भाइयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं। हमारी बहनों को भी रोजगार मिला है।