समीक्षा बैठक में बघेल ने दिए निर्देश-शिविर लगाकर बनाएं जाति
प्रमाण पत्र,मुख्यालय में सुनिश्चित करें पटवारियों की उपस्थिति
तखतपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 जनवरी गुरुवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के ग्राम खपरी में आयोजित अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। An action plan should be made soon for water supply from Khudia reservoir in Takhatpur: Chief Minister Baghel
#भेंट_मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत @BilaspurDist के तखतपुर विधानसभा के ग्राम-खपरी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश –#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal pic.twitter.com/B1H5dKyMHW
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 19, 2023
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान तखतपुर में खुड़िया जलाशय से पानी की सप्लाई की घोषणा के संबंध में कहा कि इसके लिए अधिकारी जल्द कार्ययोजना तैयार करें।
तखतपुर क्षेत्र में खारे पानी की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां गांवों में पानी टंकी बनी है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है वहां नल जल योजना के जरिए पानी की सप्लाई जल्द शुरू की जाए।
रोजाना दिए जा रहे लगभग 200 नल कनेक्शन
#भेंट_मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत @BilaspurDist के तखतपुर विधानसभा के ग्राम-खपरी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश –#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal pic.twitter.com/VYlWuskvFh
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 19, 2023
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि 464 नल-जल योजनाओं के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया। नल जल योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 200 नल कनेक्शन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराने और गांवों में शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में 20 हाट बाजार चिन्हित हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के संदर्भ में अधिकारी ने बताया कि जिले में 34 हजार 873 लोगों का पंजीयन हुआ है, सभी को योजना का लाभ मिल रहा है।
भैंसाझार प्रभावितों के लिए मुआवजा वितरण कैम्प लगाने निर्देश
#भेंट_मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत @BilaspurDist के तखतपुर विधानसभा के ग्राम-खपरी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश –#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal pic.twitter.com/i6umqO0Zjr
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 19, 2023
गौठान के संबंध में जानकारी लेने पर तखतपुर सीईओ ने बताया कि ब्लॉक में 82 गौठान संचालित हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल भवनों के मरम्मत, रंगाई पुताई आदि के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के ईई को नहरों के लंबित मुआवजा प्रकरण के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भैसाझार परियोजना के प्रभावितों के मुआवज़ा वितरण के लिए कैम्प लगाएं। अधिकारी ने बताया कि 40 प्रकरणों में विवाद है इसलिए विलंब हो रहा है, इस पर मुख्यमंत्री ने जून तक निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से वन अधिकार पट्टा के संबंध में जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविर लगाकर पात्र लोगों से ज्यादा से ज्यादा आवेदन लेकर सभी पात्र लोगों को पट्टा प्रदान करें।
खून की कमी वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने निर्देश
बैठक में सुपोषण योजना की प्रगति के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, 3 वर्ष के बच्चों एवं शिशुवती माताओं को गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है। एनीमिया जांच के बारे में अधिकारी ने बताया कि जिले में 353 एनीमिया के गंभीर मरीज हैं, इस पर अधिकारी को उनकी नियमित जांच और पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लघु वनोपज संग्रहण के बारे में अधिकारी ने बताया कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण किया जाता है। इस वर्ष 32 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 30 हजार रुपए से अधिक मानक बोरा का संग्रहण किया गया है।
एक दिन में सिर्फ 49 हजार रूपए निकल रहे, विसंगति दूर करने निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंक के संबंध में पहली बार शिकायत आई है कि किसान एक दिन में 49 हज़ार रूपए ही निकाल पा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने विसंगति दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेक एटीम, एनएफटी, आरटीजीएस के बारे में भी लोगों को जानकारी देने और कैश लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में कहा कि पटवारी मुख्यालय में नहीं बैठते, अधिकारी जांच करें और पटवारियों का मुख्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों के खिलाफ़ रिश्वत की शिकायत आ रही है, एसडीएम जाँच कर कार्रवाई करें, ऐसा नहीं होने पर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई होगी।
गुंडा गर्दी करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करें, निर्देश
उन्नति की डगर में निरंतर आगे बढ़ रहा @BilaspurDist
तखतपुर विधानसभा के ग्राम-बेलपान में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने कई बड़ी घोषणाएं की।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #NYAYke4Saal pic.twitter.com/Nq9M118YAQ
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 18, 2023
उन्होंने कानून एवं व्यवस्था के संबंध में ली जानकारी जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि चाकूबाज़ी की घटनाओं पर लगाम लगाएं। गुंडा गर्दी करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करें। ज़मीन विवाद एक कारण है तो राजस्व और पुलिस समन्वय कर गुंडागर्दी को रोके वरना अधिकारियों पर करवाई होगी।
उन्होंने अतिक्रमण को रोकने राजस्व संबंधी विवादों को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिए। लो वोल्टेज के संबंध में अधिकारी ने बताया कि एक सौ 16 ट्रांसफर लगा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में बिजली की समस्या नहीं होगी, मुख्यमंत्री ने कृषि पम्प कनेक्शनों की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोड़ी कला विंध्यसार खम्हरिया के स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत सामने आई है, जिला शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण कर समस्या का निराकरण करें एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान पंचायत सचिवों से जुड़ी शिकायत सुनीता यादव, हर प्रसाद भास्कर ने की है, कलेक्टर जाँच कर रिपोर्ट दें।