भारतीय रेल का देश को तोहफा,100
साल से ज़्यादा पुराना है पंबन ब्रिज
चेन्नई। भारत की लाइफ़लाइन यानि भारतीय रेल (Indian Railways) देशवासियों को एक अनोखा तोहफा देने जा रही है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारतीय रेल अपने तरह का पहला पुल बना रही है।
हाइटैक इंजीनियरिंग का नमूना देते हुए भारतीय रेलवे देश का पहला वर्टिकल लिफ़्ट सी ब्रिज (India’s First Vertical Lift Sea Bridge) का निर्माण कर रही है।
उम्मीद की जा रही है कि 280 करोड़ की लागत से बन रहा ये पुल इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा। रामेश्वरम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए ये पुल बहुत बड़ा वरदान है। रामेश्वरम से धनुषकोडी जा रहे श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में यात्रा पूरी कर पाएंगे।
पुराने के समानांतर बनाया गया है नया ब्रिज
पुराना पंबन ब्रिज 100 वर्षों से पहले बनाया गया था। नया पंबन ब्रिज (New Pamban Bridge) इसी के समानंतर हाईटैक तकनीक के इस्तेमाल से नया पंबन ब्रिज बनाया जा रहा है। नए ब्रिज की कुल लंबाई 2.07 किलोमीटर है और इस पर दोहरी लाइन गुज़रेगी।
नया पुल ट्रेनों का अधिक भार ढोने में सक्ष्म होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है। ये पुल इलेक्ट्रो-मेकैनिकल सिस्टम पर चलेगा और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम के साथ तालमेल बैठाकर काम करेगा। पुराने पंबन पुल को मैनुअली लिफ़्ट किया जाता था और फिर उसके नीचे से जहाज़ गुज़रते थे, नए ब्रिज में मैनुअल लिफ़्टिंग की ज़रूरत नहीं होगी।.
भारतीय रेल ने शेयर किया वीडियो
नए पंबन ब्रिज की खूबियों के बारे में देश को बताने के लिए भारतीय रेल ने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो से ही पता चलता है कि विकास के पथ पर देश कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।