पहले दिन स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों ने दी सांस्कृतिक
प्रस्तुति,जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
बलरामपुर ।छत्तीसगढ़ का बलरामपुर- रामानुजगंज जिला अपनी आदिम संस्कृति और परंपरा की अनूठी विरासत के लिए मशहूर है, इसी विरासत और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी शनिवार की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों एवं प्रदेश ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से जिले के विकास की झलक और पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने मकर संक्रांति के अवसर पर 'तातापानी महोत्सव' का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने कुसमी लावा जलाशय योजना, गौरलाटा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने सहित बलरामपुर जिले को ₹976.47 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। pic.twitter.com/G1OMSwtorR
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 14, 2023
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगीत गायिका आरू साहू तथा सुनील मानिकपुरी ने अपने सुरीली आवाज की जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
Also read:आजादी के 75 साल बाद छत्तीसगढ़ के आखिरी गांव पुंदाग में सड़क बनाने का काम शुरू
ऐतिहासिक संक्रांति परब तातापानी महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयीन छात्रों ने सुआ, कर्मा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों मन मोहा। जिले के विभिन्न स्थानों से आये स्थानीय जनजातीय कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति झलक प्रस्तुत की।
युवा सूफ़ी गायक नासिर अहमद और नरिन्द्र पाल सिंह ने खूबसूरत सूफी कलाम और नगमे पेश कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने अपनी गायकी में रूहानी संगीत की खुशबू से सूफी के हर रंग को नए अंदाज से पेश कर के श्रोताओं की दिल में अपनी जगह बनायी।
रीति रिवाज के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने किया तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ।
– तातापानी में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।@BalrampurDist pic.twitter.com/yeif1pEf7i
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 14, 2023
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान तातापानी महोत्सव स्थल दर्शकों से पूरी तरह से भरा रहा. हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पूरी तन्मयता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया।
तातापानी महोत्सव में अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोह लेने वाले विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों को जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टरविजय दयाराम के. ,एसपी मोहित गर्ग और जिला पंचायत सीईओ रैना जमील ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।