शासन का आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित तीन जिलों में सरकार ने कलेक्टर व एसपी पदस्थ कर दिए हैं। गुरुवार एक सितंबर को इस संबंध में गृह विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार आईएएस जगदीश सोनकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर बनाए गए हैं। इसी प्रकार आईएएस जयवर्धन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर नियुक्त किए गए।
वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर के रूप में डी राहुल वेंकट को पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
इसी प्रकार नए जिलों के पुलिस अधीक्षकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। 2012 बैच के आईपीएस राजेश कुकरेजा को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का एसपी बनाया गया है।
वहीं 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार 2018 बैच के आईपीएस वाई अक्षय कुमार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का एसपी नियुक्त किया गया है।