कांग्रेसी विमान के सामने बैठे धरने पर, 35 मिनट
की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को 23 फरवरी की दोपहर पुलिस ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है।
पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने पहुंची फोर्स!pic.twitter.com/N014PN1zCw
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) February 23, 2023
उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केस दर्ज किया था। इस गिरफ्तारी का कांग्रेसियों ने विरोध जताया है और बहुत से कांग्रेसी विमान के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को ही रद्द कर दिया गया। इधर दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट में 35 मिनट तक चली सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी गई है।
एयरपोर्ट पर डटे कांग्रेसी, की जमकर नारेबाजी
पवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है।
उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया?
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/PqUVYG0QKK
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
जानकारी के मुताबिक पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर आ रहे थे। वे विमान में बैठ चुके थी लेकिन इस बीच पुलिस के अफसर उन्हें टेकऑफ से ठीक पहले पूछताछ के नाम पर नीचे उतारा। इस घटना के बाद वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़ के बोल रहा है
अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा?
पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है pic.twitter.com/jximdNkDB3
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 23, 2023
इंडिगो की प्लेन में मौजूद एक यात्री रंजीत कुमार ने बताया कि खेड़ा रायपुर जाने के लिए प्लेन में सवार हो चुके थे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ डीसीबी का नोटिस है। हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने की बात भी कही गई। इसके बाद उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट से नहीं जा सकते।
पवन खेड़ा के साथ प्लेन में मौजूद अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि पवन खेड़ा प्लेन पर बैठ चुके थे। वह रायपुर जाने ही वाले थे कि तभी टेकऑफ से ठीक पहले डीसीपी लेवल के अधिकारी ने पवन खेड़ा के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें प्लेन से उतरवाया। कहा जाने लगा कि दिल्ली और असम में उनके खिलाफ एफआईआर है और पूछताछ की जाएगी।
इस वजह से पवन खेड़ा पर कार्रवाई
"नरेंद्र गौतमदास मोदी" कहने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से उतार कर गिरफ़्तार कर लिया गया और उन्हें रायपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
तानाशाही नहीं तो क्या है ? pic.twitter.com/Pv7x6ElYYs
— NationalForum (@RashtraManch) February 23, 2023
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम गलत लेने पर यह कार्रवाई की गई है। उनके विवादित बयान के बाद वाराणसी में दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी के इशारों पर की जा रही है।
रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के लिए फ्लाइट लेने के दौरान श्री पवन खेड़ा जी को असम पुलिस द्वारा जबरन फ्लाइट से उतरवा कर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह अत्यंत निंदनीय है, इस कृत्य से सपष्ट है कि भारत में अघोषित आपातकाल है।
कांग्रेस पार्टी- सरकार के इस तानाशाही रवैया से डरने और दबने वाली नहीं। pic.twitter.com/GHfFtJqjc4
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) February 23, 2023
दरअसल, पवन खेड़ा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का नाम गलत बोल दिया। एक बार गलत बोलने पर उन्होंने सुधार किया, लेकिन इसके बाद फिर से गलत नाम लेकर तंज किया। इसी बात से गुस्साए बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर के आवास पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कराई।
बृजमोहन अग्रवाल ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार, बोले ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं pic.twitter.com/ceukgW1BZf
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) February 23, 2023
इस विवाद पर छत्तीसगढ़ भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे क्यों रोका जाएगा, जो अपराधी होगा उसे सजा मिलेगी पवन खेड़ा ने ऐसा कुछ किया होगा जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें रोका और उन पर कार्रवाई की बात हो रही है। कांग्रेस सिर्फ भाजपा पर आरोप लगाना जानती है।
सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
मा. उच्चतम न्यायालय ने आईना दिखा दिया है, जिस तरह का तमाशा आज सरकार ने किया है वो लोकतंत्र के लिये शर्मनाक है।
न्याय जीत गया है, पवन खेड़ा जी को अंतरिम ज़मानत मिल गई
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) February 23, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस तत्काल हरकत में आई और वकील अभिषेक मनु सिंघवी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।
सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 3 बजे सुनवाई शुरू की और करीब 35 मिनट की सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी।
सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद @Pawankhera द्वारका कोर्ट पहुंच चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी है.#पवन_खेड़ा @Pawankhera pic.twitter.com/QkfhUMe0bv
— Gaurav Srivastav (@gauravnewsman) February 23, 2023
कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को भी नोटिस जारी किया और तीन जगह दर्ज केस को एक ही ज्यूरिडिक्शन में लाने को लेकर सवाल किया है। असम सरकार की ओर से एएसजी एश्वर्या भाटी ने मामले की पैरवी की। पवन खेड़ा को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।