खेतीबाड़ी करते हैं गांव के लोग, यहां नागरिकों के पास
आलीशान घर और महंगी गाड़ियों समेत कई लग्जरीज
बीजिंग। दुनिया में अक्सर सबसे अमीर लोगों की चर्चा होती रहती है। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे अमीर गांव के बारे में जानते हैं। यहां पर हर व्यक्ति की सैलरी लगभग 80 लाख रुपये है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महंगाई के जमाने में भी एक ऐसा गांव है जहां पर रहने वाला हर एक नागरिक लखपति है। जियांगयिन शहर के पास बसे हुआझी गांव में रहने वाले हर शख्स की इनकम 80 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
इस गांव की ज्यादातर आबादी खेतीबाड़ी पर निर्भर है। यहां पर बसे किसान आलीशान घर, महंगी गाड़ियों समेत कई लग्जरीज का लुत्फ उठाते हैं. इस गांव की सड़कों से लेकर पानी तक हर चीज की व्यवस्था किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं है।
1961 में बसाए गए इस गांव के हालात शुरुआत में अभी से बिल्कुल अलग थे। उस समय इस गांव के लोग काफी गरीब हुआ करते थे। इतना ही नहीं इस गांव में खेती के हालात भी काफी बदतर थे। लेकिन यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे इस गांव को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया कि आज ये दुनिया के सबसे अमीर गांव में गिना जाता है।
गांव के अध्यक्ष वू रेनवाओ ने अपने समर्पण और जिद्द से इस गांव के हालात पूरी तरह से बदल दिए। इस गांव की तरक्की में इनका काफी बड़ा हाथ है। इस गांव का किसान खेती को समूह में रहकर करता है। सामूहिक खेती की वजह से इस गांव में रहने वाले लोगों की किस्मत ही बदल गई।