2011 के आयोजन के इस वीडियो को
लेकर किए जाते हैं भ्रामक और झूठे दावे
नागपुर। आपने शादियों की बहुत ही अजीबोगरीब रस्में देखी होंगी, लेकिन आज हम शादी की जिस रस्म के बारे में बताने उसे देखकर आप खौफ में आ जाएंगे। हम सबने देखा है कि शादी के दौरान वरमाला की एक रस्म निभाई जाती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को फूलों का हार पहनाते हैं। दूसरी तरफ इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन फूलों की हार की जगह एक-दूसरे को जो पहनाते हैं, वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला में एक-दूसरे को खतरनाक सांप पहनाते हैं। The bride and groom make each other wear dangerous snakes in Jayamala यह वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स की रातों की नींद उड़ गई है। वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया है। वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है और बहुत से प्लेटफार्म पर इसे हाल की घटना बताया जा रहा है। लेकिन इसकी वास्तविकता कुछ और है।
दरअसल यह घटना साल 2011 की महाराष्ट्र में बीड के पाटोदा वन परिक्षेत्र Beed’s Patoda Forest Range in Maharashtra की है।
यहां एक सामाजिक कार्यकर्ता और महाराष्ट्र अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े सिद्धार्थ सोनावने Siddharth Sonawane ने श्रुति असुरमल Shruti Asurmal के साथ बौद्धिक रीति-रिवाज से गांव में शादी की। सिद्धार्थ चूंकि सामाजिक जनजागरुकता के लिए काम करते हैं, इसलिए उन्होंने सांपों की प्रजाति पर मंडरा रहे खतरे से लोगों का अवगत कराने जयमाला में फूलों के बजाए सांपों का इस्तेमाल कर संदेश देने का फैसला लिया। उनके इस फैसले से उनकी जीवन संगिनी श्रुति भी सहमत थी। इस तरह आम लोगों को प्रकृति और जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करने के लिए सिद्धार्थ दंपति ने यह कदम उठाया।
सिद्धार्थ का कहना है कि लोग इन जंगली जानवरों से डरते हैं, जबकि ये आपको बिना किसी वजह के नुकसान नहीं पहुंचाते। लोगों की इसी सोच को गलत साबित करने के लिए उन्होंने वरमाला की बजाए जहरीले सांप की माला एक-दूसरे के गले में पहनाई। यह पूरा दृश्य हालांकि देखने में बेहद खौफनाक लगता है लेकिन विवाह के दौरान वहां शामिल लोग पूरी तरह सहज थे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुले मैदान में शादी हो रही है. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के जयमाला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई है। तभी जयमाला के कार्यक्रम में लोगों को एक ट्विस्ट देखने को मिलता है। आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने हाथ में एक खतरनाक सांप लेकर आती है।
दुल्हन अपने दूल्हे के गले में उस सांप को जयमाला के रूप में डाल देती है। इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में एक बड़ा सा अजगर डाल देता है।
दूल्हा और दुल्हन के गले में सांप और अजगर पड़ने के बाद जयमाला की रस्म पूरी हो जाती है। इस वीडियो में जैसी रस्म देखने को मिली, वैसा शायद की किसी ने कभी देखा होगा। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है। लोग वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।