मानसून की मेहरबानी से इस साल बाजार में रहेगी
रौनक, त्योहारों के लिए कारोबारी कर रहे तैयारी
रायपुर। इस साल अच्छे मानसून ने आने वाले समय में बाजारों को गुलजार करने का संकेत दिया है। कृषि विशेषज्ञों ने धान की अच्छी पैदावार की संभावना जताई है, जिससे किसानों की जेब में बड़ी रकम पहुंचेगी। इसके अलावा नकदी फसल का भी अच्छा रहने का अनुमान है। बाजार में कैश फ्लो बढ़ेगा।
ग्लोबल मार्केट रिसर्च एंड डाटा कंपनी यूगोव ने भी इस बार दावा किया है कि शहरी लोग 36 फीसदी ज्यादा खरीदारी करेंगे। जहां तक कारोबारियों की बात है तो सभी एसोसिएशन के लोग कह रहे हैं कि इस बार त्यौहार में बाजार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा गुलज़ार रहेगा।
दो साल कोरोना के चलते उठाना पड़ा नुकसान
कोरोना के दो साल यानी 2020 और 2021 में बेरोजगारी, इलाज-दवाइयों पर खर्च और कारोबार की टूटी कमर ने हर तबके को त्योहारों से थोड़ा दूर कर दिया था। लेकिन 2022 लोगों के लिए उत्साह, उमंग और खुशियों रौनक लेकर आएगा। जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होने के कारण 29 अगस्त तक प्रदेश में 1025 मिमी बारिश हो गई थी।
यह अब तक के औसत से 12 फीसदी ज्यादा है। मानसून के कोटे के अनुपात में देखा जाए तो लगभग 90 फीसदी बारिश हो चुकी है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल बारिश फसलों के लिहाज से बहुत अच्छी रही है। जब-जब खेतों को पानी की जरूरत पड़ी, तब-तब अच्छी बारिश हुई।
बारिश होने के बाद कुछ अंतराल से फसलों को धूप सेंकने और बढ़ने का मौका मिला और जब खेत फिर सूखने लगे तो फिर पानी बरसा। अनुमान है कि सरकार इस साल 110 लाख टन से ज्यादा धान खरीदेगी। पिछले साल 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में गए थे। इस साल यह 22 हजार करोड़ हो सकता है। कोरोना का डर भी अब खत्म हो गया है।
31 अगस्त से शुरू हो रहा त्योहारों का सिलसिला, शादियां भी बहुत
नवरात्री 26 सितंबर, 5 अक्टूबर दशहरा, 13 अक्टूबर करवा चौथ, 23 अक्टूबर धनतेरस, 24 अक्टूबर दिवाली, 26 अक्टूबर भाई दूज, 30 अक्टूबर को छठ पूजा होगी। नवंबर-दिसंबर में शादियों के मुहूर्त हैं।
दो साल बाद बढ़ेगा खर्च
यूगोव एक ग्लोबल मार्केट रिसर्च एंड डाटा कंपनी है। कंपनी त्योहार खासकर दीपावली पर खरीदी को लेकर हर साल डेटा रिसर्च करती है। कोरोना के बाद कंपनी ने इस साल भी खरीदी सूचकांक के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।
इसके अनुसार दीपावली में 36 फीसदी शहरी लोग इस साल ज्यादा खरीदी करेंगे। यह पिछले दो सालों से अधिक है। कोरोना के समय 29 फीसदी लोगों ने ज्यादा खरीदी थी, जबकि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के समय महज 17 फीसदी लोगों ने ज्यादा खरीदी की थी।
90 फीसदी बारिश हुई फसल अच्छी होगी
मानसून अच्छा रहा है। 29 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 12 फीसदी तक ज्यादा बारिश हो गई है। कोटे की 90 फीसदी बारिश हो चुकी है। 12 जिलों में एक्सेस, 9 में नार्मल बारिश हुई है। पांच जिले में वर्षा कम है।
डा. जीके दास, एचओडी कृषि मौसम विभाग
साल का 35 फीसदी कारोबार दिवाली में
एसयूवी की डिमांड बढ़ी है। लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं। लोगों को मॉडल और कलर इत्यादि के डबल आप्शन रखने होंगे। इस साल दीपावली तक अर्बन एरिया में साल का 30 से 35 फीसदी कारोबार का अनुमान है।
मनीष राज सिंघानिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष-ऑटोमोबाइल डीलर्स
प्रदेश में होगा 40 से 45% ज्यादा कारोबार
रिपोर्ट के अनुसार 36 प्रतिशत राष्ट्रीय औसत आया है, जबकि प्रदेश में 40 से 45 फीसदी रहेगा। शहरों में व्यापार बढ़ता है तो छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग ज्यादा होगी। इस बार संकेत अच्छे हैं।
अमर पारवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कैट
सभी व्यापारियों ने पुराने स्टॉक क्लियर किए
कारोबारियों ने पुराने स्टॉक क्लियर कर लिए हैं। नए स्टॉक भी मंगा लिए हैं । इस साल ऐसा लगता है कि उपभोक्ता दिवाली त्योहार को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए अधिक उत्सुक हैं। यह साल अधिक व्यवसाय लाएगा।
जितेंद्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष कैट