मुख्यमंत्री बघेल ने कहा-नहीं हटायी गयी किसी भी नेता की सुरक्षा
रायपुर। नक्सल क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की लगातार हो रही हत्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने डीजीपी अशोक जुनेजा को नक्सल क्षेत्र के सभी एसपी की तत्काल बैठक बुलाने और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा है।
रायपुर हैलीपेड पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की हत्या पर चिंता जतायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में उनहोंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि एसपी की बैठक बुलाये और सुरक्षा को लेकर जो भी कदम उठाये जा सकते हैं, उसे उठायें।
Also read:किसान हितैषी योजनाओं के चलते शहरों पर दबाव घटा, अर्थव्यवस्था सुधरी:बघेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि..पिछली बार का रिकार्ड निकालकर देख लें, हर बार इस समय में वो इस तरह की घटना करते हैं। ये बात सही है कि भाजपा के कुछ नेताओं की हत्या हुई है और ये बेहद दुर्भाग्यजनक है। इससे ये भी साबित होता है कि नक्सल अब कमजोर हो रहे हैं, घर में घुसकर हत्या कर वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
मैंने अभी डीजीपी को निर्देश दिया है कि सभी नक्सल प्रभावित इलाके के एसपी राजनीतिक दलों की बैठक ले लें और बात कर लें। इस समय में अगर कोई नेता कहीं जा रहे हैं तो बताकर जायें, सुरक्षा जरूरी है। मैंने डीजीपी को कहा है कि सभी एसपी राजनीतिक दलों के नेताओं को सचेत करें, सुरक्षा हमारे लिये बेहद जरूरी है। Bhupesh’s instructions to the police chief on the killing of leaders in the Naxal area… “District captains of Naxal areas should hold a meeting of political parties”… Ensure security, Chief Minister Baghel said – Security of any leader has not been removed
Also read:छापेमारी पर बोले बघेल- कुछ होना नहीं है, परेशान कर रहे; भाजपा का हथियार है ईडी
वहीं भाजपा की तरफ से सुरक्षा में कटौती को लेकर उठाये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नेता की सुरक्षा नहीं हटायी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा हटाने जैसी बात पूरी तरह से गलत है। केदार कश्यप और महेश गागड़ा चुनाव हार चुके हैं, बावजूद उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी गयी है।
हमने कहीं भी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की है। रमन सिंह की क्या स्थिति है। कभी नक्सल इलाके में जाते भी नहीं, उनकी सुरक्षा देखिये, मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा है उनकी। रमन सिंह को एनएसजी की सुरक्षा है। ये लोग राहुल जी, सोनिया जी, प्रियंका जी की सुरक्षा हटा दिये हैं।