त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारिया तेज,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रेक्षकों को बताई अहम बातें
रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के प्रेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों (General observer) को 8 जून बुधवार को आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त (Chhattisgarh election commissioner) ठाकुर रामसिंह (Thakur ramsingh) भी प्रेक्षकों से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आयोग की अपेक्षाओं को पूरा करने का दायित्व उन पर है। किसी भी प्रकार के दबाव या प्रभाव में कोई चुनाव न हो। निर्वाचन के प्रावधानों का पालन कराएं।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन (panchayat election)के तहत राज्य के 28 जिलों में 631 पंच, 108 सरपंच और 6 जनपद पंचायत सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। आयोग द्वारा चुनाव संचालन के प्रेक्षण के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
आयोग द्वारा उन्हें प्रशिक्षण देकर उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक हो, यह देखना होगा।
आदर्श आचार संहिता का पालन कराना होगा, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था देखनी होगी और वहां किसी प्रकार की अव्यवस्था हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी के ध्यान में लाया जाए। किसी भी स्थिति में निर्वाचन कार्य में ढिलाई न हो। श्री ठाकुर ने ओनो और जाबो कार्यक्रम के संबंध में भी जरूरी टिप्स प्रेक्षकों को दिए। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा ओनो साफ्टवेयर बनाया गया है।
उन्होंने अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नामांकन भरने के लिए आयोग के ओनो साफ्टवेयर का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर आयोग के सचिव रिमिजियुस एक्का, उप सचिव दीपक अग्रवाल,अंकिता गर्ग एवं आयोग के अन्य अधिकारियों ने भी मार्गदर्शन दिया।
28 जिलों में आयोग ने नियुक्त किए सामान्य प्रेक्षक
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के संचालन के प्रेक्षण के लिए छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 28 जिलों में सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं उनके मोबाइल नं. इस प्रकार हैं- अंकिता सोम, संयुक्त कलेक्टर कोरिया को सरगुजा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है उनका मो.नं. 919399290320 है।
इसी प्रकार टेकचंद अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर सरगुजा मो.नं. 918319876019 को सूरजपुर जिले हेतु सामान्य प्रेक्षक, एच.एल. गायकवाड़ संयुक्त कलेक्टर बलरामपुर मो.नं. 919406454909 को जशपुर जिले के लिए, शिव कुमार बनर्जी संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर मो.नं. 918965080888 को कोरिया जिले के लिए, अजय किशोर लकड़ा संयुक्त कलेक्टर जशपुर मो.नं. 919425252314 को बलरामपुर जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
संदीप ठाकुर संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा मो.नं. 917587705154 को बिलासपुर जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अभिलाषा पैकरा संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ मो.नं. 919617902041 को कोरबा जिले के लिए, डॉ. ज्योति पटेल संयुक्त कलेक्टर जांजगीर चाम्पा मो.नं. 916263428528 को रायगढ़ जिले के लिए नियुक्त किए गए हैं।
इसी तरह ममता यादव संयुक्त कलेक्टर कोरबा मो.नं. 917879304444 को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए, विरेन्द्र सिंह संयुक्त कलेक्टर गौरैला-पेण्ड्रा-मरवाही मो.नं. 919425921910 को मुंगेली जिले के लिए, अरूण खल्खो संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर मो.नं. 919406443295 को जांजगीर चाम्पा जिले के लिए, डॉ. प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर दुर्ग मो.नं. 918839846753 को रायपुर जिले के लिए, निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर मो.नं. 917067723125 करे धमतरी जिले के लिए और मिथलेश डोण्डे संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार मो.नं. 919425523514 को महासमुंद जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
राकेश कुमार गोलछा संयुक्त कलेक्टर महासमुंद मो.नं. 919691616034 को गरियाबंद जिले के लिए, रूचि शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायपुर मो.नं. 918889862888 को बलौदाबाजार जिले के लिए, अभिषेक दीवान संयुक्त कलेक्टर बालोद मो.नं. 919424110730 को दुर्ग जिले के लिए,ए.एस. पैंकरा संयुक्त कलेक्टर कांकेर मो.नं. 919977922052 को राजनांदगांव जिले के लिए बनाया गया है।
इसी तरह निष्ठा पाण्डे तिवारी संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव मो. नं. 919827986654 को बालोद जिले के लिए, राजकुमार तंबोली संयुक्त कलेक्टर मुंगेली मो.नं. 919424164556 को कबीरधाम जिले के लिए, दीप्ती गौते संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम मो.नं. 919406035160 को बेमेतरा जिले के लिए,भरत ध्रुव संयुक्त कलेक्टर कोण्डागांव मो.नं. 919617536306 को बस्तर जिले के लिए, वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, डिप्टी कलेक्टर नारायणपुर मो.नं. 918889843903 को दंतेवाड़ा जिले के लिए बनाया गया है।
इसी तरह रामकुमार कृपाल संयुक्त कलेक्टर धमतरी मो.नं. 919993643881 को कांकेर जिले के लिए, दरबारी राम ठाकुर संयुक्त कलेक्टर बस्तर मो.नं. 919406474135 को सुकमा जिले के लिए, श्री प्रदीप वैद्य संयुक्त कलेक्टर नारायणपुर मो.नं. 919407775757 को कोण्डागांव जिले के लिए, हेमेन्द्र भुआर्य डिप्टी कलेक्टर बीजापुर मो.नं. 917587313448 एवं 919399952311 को नारायणपुर जिले के लिए और शिवनाथ बघेल डिप्टी कलेक्टर दंतेवाड़ा मो.नं. 916267842188 को बीजापुर जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
सरपंच पद के लिए 13 और पंच के लिए 72 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 के लिए प्रदेश के 28 जिलों में 6 जून तक सरपंच पद के लिए 2 और पंच पद के लिए 10 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत जनपद सदस्य के 06 पद, सरपंच के 108 पद और पंच के 631 रिक्त पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जून 2022 गुरूवार दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है। 6 जून तक बिलासपुर जिले में पंच पद के लिए 7 और सरपंच के लिए 1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया।
गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पंच के लिए 1, जांजगीर चांपा जिले में सरपंच और पंच के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। रायगढ़ जिले में पंच के लिए 7 और सरपंच के लिए 2, बलरामपुर जिले में पंच के लिए 3 और सरपंच के लिए 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
पंच के लिए सूरजूपुर जिले में 3 कोरिया जिले में 2, रायपुर जिले में 2, धमतरी जिले में 3, गरियाबंद जिले में 5, दुर्ग में 2, बालोद और बेमेतरा में 5-5 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। सरपंच पंद के लिए महासमुंद जिले में 1, बलौदाजार और राजनांदगांव जिले में 2-2 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
कबीरधाम और बीजापुर जिले में पंच और सरपंच पद के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। पंच पद के लिए कांकेर और कोण्डागांव जिले में 1-1 अभ्यर्थियों ने तथा दंतेवाड़ा जिले में 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।