रायपुर में हुई अनूठी तकनीक से सफल ब्रेन
सर्जरी, जिसमें मरीज को एहसास नहीं होता
रायपुर। रायपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक तरफ मरीज का लाइव ऑपरेशन चल रहा है और दूसरी तरफ मरीज गजल गा रहा है। आधुनिक तकनीकी के तहत किया गया यह ऑपरेशन अब चर्चा में आ गया है । इसमें मरीज को बिना बेहोश किए सिर्फ ऑपरेशन करने वाले शरीर के हिस्से का इलाज किया जाता है।
बिना दर्द या परेशानी के होता है यह आपरेशन
रायपुर (Raipur) के डॉक्टर राहुल अहलूवालिया (Dr. Rahul ahluwaliya) ने मरीज राजकुमार पाण्डेय (Rajkuma pandey) का यह ऑपरेशन (brain surgery) किया है। डॉ राहुल ने बताया कि इस तरह की तकनीकी में मरीज खुद अपना इलाज देख पाता है उसे पूरी तरह से बेहोश नहीं किया जाता है। सर्जरी के दौरान मरीज को किसी भी तरह के दर्द या परेशानी के बिना सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के भूतपूर्व विद्यार्थी राजकुमार पाण्डेय अभी काफी चर्चा में है। आपको बता दे कि ‘मास्टर आफ जर्नलिज्म’ 2019 में टॉप करने वाले पत्रकार राजकुमार पाण्डेय को पिछले दिनों दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथों ‘गोल्ड मेडल’ एवं ‘पत्रकारिता की उपाधि’ प्रदान की गई थी।
जल्द होगी अस्पताल से छुट्टी
इस मेडल को लेने के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। हालांकि ये सर्जरी कुछ दिनों पहले होनी थी, लेकिन दीक्षांत कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने अस्पताल में दो दिनों बाद भर्ती होने का फैसला लिया।
इसमें अच्छी बात ये रही कि ऑपरेशन के दौरान पत्रकार राजकुमार पांडे को पूरी तरह बेहोश नहीं किया गया था और ऑपरेशन के दौरान ही वे गजल गाते सुने जा रहे है। डॉक्टरों की टीम के मुताबिक वे स्वस्थ्य है और अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज किए जाएंगे.
पाण्डेय जी पत्रकार के अलावा एक कुशल इलाहाबाद घराने के तबला वादक भी है इन्होंने तबला वादन की शिक्षा पंडित लाल जी श्रीवास्तव एवं चंद्रभान किशोर से ली,विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की माने तो ये खाली समय में अपने हाथों से ताल देते नजर आते थे संगीत के प्रति इनका लगाओ ऑपरेशन के दौरान हुए ग़ज़ल गायिकी देखा पता चलता है।
मरीज ने गाई यह गजल
ऑपरेशन थिएटर में दिमाग के नसों को जब डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे तब मरीज गुलाम अली (ghulam Ali) की गजल गा रहा था,और डॉक्टर से बात भी कर रहा था। डॉक्टर ने कहा चलो भाई गाना गाओ तो मरीज गाने लगा हंगामा क्यों है बरपा। थोड़ी सी जो पी ली है।
इस बीच मरीज भी कह रहा था कि उसे किसी तरह की तकलीफ नहीं हो रही है वह बिल्कुल आराम से अपनी सर्जरी करवा रहा है।फिलहाल युवक का ऑपरेशन सफल रहा है और जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।