भेंट-मुलाकात अभियान में सक्ती जिले के साराडीह में भूपेश ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों से किया संवाद
सक्ती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 अक्टूबर मंगलवार को भेंट-मुलाकात अभियान के तहत नवगठित सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा में डभरा विकासखंड के ग्राम साराडीह पहुंचे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने स्थानीय लोगों से संवाद किया, उनकी समस्याएं जानीं और अंचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
उड़न खटोला उतरा तो स्वागत को उमड़े लोग,शिव मंदिर की पूजा अर्चना
https://www.youtube.com/watch?v=rmuWF0yaLnw
यहां गांव में हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने पर स्वागत के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। दूर-दूर तक जनसमुदाय हाथ हिलाकर कर उनका अभिवादन रहा था।
यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महानदी के तट पर स्थित शिव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शिव मंदिर का निर्माण सन 1991-92 में नव युवक संघ द्वारा किया गया था। मकर सक्रांति में यहां भव्य मेला लगता है। शिव मंदिर में पुजारीद्वय चुलेश्वर तिवारी और डिलेश्वर तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।
विकास की कई घोषणाएं
प्रभावितों को मिली राहत राशि
https://www.youtube.com/watch?v=2XkBiDRwEd8
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम साराडीह में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कई अहम् घोषणाएं की। जिसमें उन्होंने कहा कि साराडीह बैराज में पर्यटन स्थल का विकास, साराडीह में सामुदायिक भवन का निर्माण, साराडीह में राम निषाद के घर से मांझा खोल तक सीसी रोड निर्माण, चंद्रपुर में नया थाना भवन का होगा निर्माण, चंद्रपुर में पर्यटन स्थल का विकास-मरीन ड्राइव का दिया जाएगा स्वरूप।
अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज साराडीह बैराज के डूबान क्षेत्र के 12 प्रभावितों को मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने 3 करोड़ 54 लाख 74 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया।@SaktiDistrict
#BhentMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/ul6v2Mnrzw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 18, 2022
ग्राम टूंड्री में पुलिस चौकी निर्माण और ग्राम सिरियागढ़ के शासकीय हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नत किया जाएगा। इसके अलावा सकराली में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण, ग्राम साराडीह में विद्युत लाइन विस्तार, डभरा शासकीय कॉलेज रोड का निर्माण करने की घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने साराडीह बैराज के डूबान क्षेत्र के 12 प्रभावितों को 3 करोड़ 54 लाख 74 हजार रुपए की राशि का चेक वितरित किया।
ग्रामीणों के साथ संवाद, ऋण माफी
से लेकर खेती की संपन्नता बताईं
आज चन्द्रपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान दूसरा पड़ाव ग्राम साराडीह था।
जनता के बीच से आनंद गोस्वामी ने बताया कि ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की दो किश्त मिली हैं। इससे उन्हें आर्थिक संबल मिला है।
इस दौरान सामुदायिक भवन, पुलिस चौकी सहित अनेक घोषणाएँ की। pic.twitter.com/HeZ9qu9R01
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2022
मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 17 अक्टूबर को तीसरी किश्त जारी होने पर खुशी व्यक्त की।
इस दौरान साराडीह के कोमल जायसवाल ने बताया कि उसका एक लाख 70 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। इस बार 460 कट्टा धान बेचा हूं। योजना से पहले मिले पैसे से ट्रैक्टर लिया हूं। दो साल हो गया है। किस्त भी पूरा पटा रहा हूं। पत्नी के लिए हार भी खरीदा हूं।
सुशील कुमार ने बताया कि डेढ़ एकड़ में मक्का लगाया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता मिल रहा है। सौर सुजला योजना से सोलर पंप मिला, जिससे मक्का, मूंगफली और बरबट्टी तीन फसलों की खेती कर रहा हूं।
धन्यवाद आपका.😃 https://t.co/2ZiJ1EBpBM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2022
इस दौरान ग्राम सकराली के कृषक नोहर बघेल ने बताया कि कल जारी किश्त में 13 हजार रूपए खाते में आए हैं।
योजना से मिले पैसे से 55 हजार रूपए का ऋण भी पटा दिया हूं। पंप लगाकर दो फसली उपज का लाभ रहा हूं। बच्चे की शादी की और मोटर साइकिल लिया हूं, इसके लिए कोई ऋण भी नहीं लेना पड़ा।
इसी तरह आनंद गोस्वामी ने बताया कि मुझे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की दो किश्त मिल चुकी है। इसका मुझे अच्छा लाभ हो रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका गांव बाढ़ प्रभावित है। इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने ऐसे सारे गांवों में जो बाढ़ डूबान क्षेत्र में आता है, वहां सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कलेक्टर को ऐसे गांवों का सर्वे कर शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया।
स्कूली छात्रा ने किया संवाद
जरूरतमंद को मिली मदद
https://www.youtube.com/watch?v=nQJ6k53cpdE
भेंट-मुलाकात अभियान में ग्राम नवापारा के पशुपालक गौरीशंकर यादव ने बताया कि उन्होंने 60 हजार रुपए का गोबर बेचा है, जिसमें से 30 हजार रुपए से गाय खरीदी है। वह पत्नी के लिए हार भी खरीदा है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डभरा की छात्रा डिंपल यादव ने फर्राटेदार अंग्रेजी में अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल को आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बेहतर प्रतियोगी माहौल उपलब्ध कराने अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करवा रहे हैं ताकि प्रदेश के बच्चो के सपनों को उड़ान मिल सके।
अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई शुरू करने की पहल की है। संस्कृत में विपुल ज्ञान का भंडार है, उसका लाभ भी बच्चे उठा सकें, इसलिए हिंदी के साथ अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवा रहे हैं। अगले साल 400 आत्मानंद स्कूल खोलने की योजना है। राकेश कुमार ने बताया कि बेटी के दिल में छेद था।
चिरायु योजना में ऑपरेशन हुआ। आज बेटी स्वस्थ है। लेकिन रूटीन जांच और दवाइयों में बहुत खर्च हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राकेश कुमार को तत्काल 50 हजार की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की।
बाबूलाल के घर दोपहर भोज में मखना
व चुनचुनिया भाजी सहित बड़ी-बिजोरी
https://www.youtube.com/watch?v=jJp71WEIYO8
मुख्यमंत्री बघेल मंगलवार को दोपहर भोज के लिए विधानसभा चंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम साराडीह के नवाडीह के बाबूलाल माली के घर पहुंचे। यहां माली परिवार ने उत्साह एवं आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। माली के घर पहुंचकर बघेल और अन्य अथिति जनों ने पारम्परिक भोजन किया।
मुख्यमंत्री बघेल को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन दाल, चावल, रोटी,लाल भाजी, मखना भाजी, चुनचुनिया भाजी, इडहर, झुनगा, मुनगा भाजी, पैरा फूटू, तोरई, जिमी कांदा, पोई भाजी , पनीर मटर, फूलगोभी मटर, पताल चटनी, लाई बड़ी, बिजोरी बड़ी, ठेठरी खुरमी और अरसा आदि व्यंजन परोसा गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने माली के परिवार वालों का हाल चाल पूछा और स्नेह के साथ परोसे गए स्वादिष्ट भोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने परिवार वालो को उपहार भी प्रदान किया।
इस दौरान राजस्व एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक चंद्रपुर राम कुमार यादव, जनपद अध्यक्ष पत्रिका दयाल सोनी, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, प्रदेश सचिव अनूसूचित जाति राईस किंग खुटे, जालिंधर यादव और पत्रकार अंशुमन शर्मा ने भी मुख्यमंत्री बघेल के साथ पारम्परिक भोजन किया।