वाशिंगटन। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स 1 लीटर सोडा वॉटर बिना रुके हुए पल भर में (drinking A liter Soda water in some second)ही पी गया। इसके साथ शख्स ने 6.08 सेकंड में ही सोडा पीकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हैं।
अमूमन एक लीटर पानी पीने के लिए 5-10 मिनट लगता है। सोडा कड़वा होता है तो इसमें और देरी हो सकती है, मगर इस शख्स के लिए मानो कोई खेल हो। एक लीटर सोडा पीने के बाद भी शख्स को कुछ नहीं हुआ। ये शख्स अमेरिका का मशहूर यूट्यूबर है. इसका नाम एरिक बैडलैंड्स बुकर Eric Badlands Booker है। ये एक फूड ब्लॉगर हैं। अभी हाल ही में इन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 81 हज़ार से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इनके वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट भी किए हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में ये तो बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये हमसे नहीं हो पाएगा। मैं तो 1 लीटर पानी भी नहीं पी सकता हूं।