सीजीपीएससी अकाउंट से हासिल कर
सकेंगे अपनी आसंरशीट, आयोग की पहल
रायपुर। प्राचार्य वर्ग-1 या विधि अधिकारी की परीक्षा में पूछे गए कौन-कौन से प्रश्नों के जवाब अभ्यर्थियों सही बनाएं। उन्हें कम या ज्यादा नंबर क्यों मिले? यह सब अभ्यर्थी अब खुद देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) Chhattisgarh Public Service Commission (PSC) की ओर से लिखित परीक्षा की आंसरशीट जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने सीजीपीएससी अकाउंट से प्राप्त कर सकेंगे।
अभी जून में हुई विभिन्न परीक्षाओं की आंसरशीट जारी की जा रही है। 29 जुलाई से 27 अगस्त तक अभ्यर्थी आंसरशीट को डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक अधिकतम 3 बार ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए छात्रों को कोई श़ुल्क नहीं देना होगा। 3 बार आंसरशीट डाउनलोड होने या फिर निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद आंसरशीट डाउनलोड नहीं होंगे।
शुरुआत में विभिन्न प्रकार की 8 परीक्षाओं की आंसरशीट जारी की जाएगी। गौरतलब है कि पीएससी से होने वाली विभिन्न परीक्षाओं को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसे देखते हुए पारदर्शिता के लिहाज से पीएससी से यह व्यवस्था की जा रही है।
इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे
पीएससी ने जून 2022 में हुई विभिन्न परीक्षाओं की आंसरशीट जारी की है। इन परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को सीजीपीएससी अकाउंट से डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षाएं इस प्रकार हैं..
प्राचार्य वर्ग-1 एवं प्राचार्य वर्ग-2 / प्लेसमेंट अधिकारी/ सहायक संचालक (तकनीकी) (कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग) परीक्षा-2021।
सहायक संचालक, हाथकरघा (ग्रामोद्योग विभाग) परीक्षा 2021। विधि अधिकारी (गृह जेल विभाग) परीक्षा 2021।
सहायक संचालक, रेशम (ग्रामोद्योग विभाग) परीक्षा 2021। साईंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री) चिकित्सा शिक्षा (आयुष विभाग) परीक्षा 2022।
विधि अधिकारी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2022। सहायक संचालक (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) परीक्षा 2022। सहायक पंजीयक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) परीक्षा 2022।
इस तरह करें डाउनलोड
जानकारी के मुताबिक संबंधित परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को एक निश्चित अवधि के लिए उनके सीजीपीएससी अकाउंट में जारी की जाएगी।
इस अकाउंट में उन्हें एक लिंक मिलेगा। इसकी मदद से वे आंसरशीट डाउनलोड कर सकेंगे। निर्धारित अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगी। इसके बाद आंसरशीट डाउनलोड नहीं होगा।