अफसरों की बैठक में कहा-अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर
सख्त कार्रवाई की जाएं, शासकीय योजनाओं की समीक्षा भी की
अभनपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तामासिवनी और खोरपा में आम जनता से भेंट-मुलाकात के पश्चात 11 फरवरी शनिवार की शाम को अभनपुर विश्राम भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
भेंट-मुलाकात के दौरान शशांक वर्मा ग्राम नगपुरा में बंदोबस्त त्रुटि की बात कही।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने 2 महीने के अंदर समस्या का निराकरण होने की बात कही।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/i5F2U8RlFt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
उन्होंने गोधन न्याय योजना, रीपा, नरवा कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने और नरवा के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से भू-जल स्तर की जानकारी ली और नरवा कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बंदोबस्त त्रुटि में सुधार लाने, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व कार्यों को भी नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम बहरासी में बंदोबस्त में त्रुटि की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने कैंप लगाकर बंदोबस्त त्रुटि में सुधार करने दिए निर्देश।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/BWmvBpVbQG
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 28, 2022
सुपोषण अभियान की समीक्षा में कुपोषित बच्चों के घर जाकर पोषण संबंधी जानकारी देने और गर्भवती महिलाओं की एनिमिया जांच कराने, खून की कमी पाये जाने पर इलाज की व्यवस्था कराने और हाट बाजार क्लिनिक योजना में अधिक से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार और अन्य सुविधाओ का लाभ दिलाने कहा।
कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने तोकापाल और बास्तानार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाकर निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।#Amchobastar #Bastar #Chhattisgarh @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/77JTMBhxNF
— Bastar District (@BastarDistrict) September 8, 2022
उन्होंने सड़कों की स्थिति, पीएचई विभाग से जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की। अवैध शराब और ओव्हर रेट की शिकायत पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार अवैध मुरूम खनन की शिकायत पर सक्त कार्रवाई करने कहा।
Also read:समीक्षा बैठक में भूपेश ने कहा-अब तो सुकमा बदल रहा, सिलेगर तक जाने लगी है बस
इस मौके पर अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमलसिंह परदेशी सहित रायपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।