भेंट-मुलाकात अभियान में रघुनाथ
नगर पहुंचे मुख्यमंत्री, मौके पर कई
कदम उठाए, जनता को दी राहत
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात अभियान में पूरी तरह एक्शन के मूड में हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री बघेल बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की उनके साथ अपने बचपन को याद करते हुए कुछ खेल खेले। उन्होंने यहा दो नेत्रहीन बहनों का जिम्मा उठाने की घोषणा की। वहीं विकास कार्य की शुरूआत के साथ ही उन्होंने लापरवाही के लिए पटवारी को निलंबित करने निर्देश दिए।
बच्चों के साथ पारंपरिक खेल में रम
गए भूपेश, सुनाया ‘अरपा-पैरी के धार’
रघुनाथ नगर प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके संग पारंपरिक लोक खेलों में हाथ आजमाया।उन्होंने बच्चों के साथ गिल्ली-डंडा खेल कर अपना बचपन याद किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गीत गाकर सुनाया।
57.10 करोड़ के विकास कार्य समर्पित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार 6 मई को सुबह रामानुजगंज में 57.10 करोड़ रूपए की लागत के 31 कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास किया। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कल रामानुजगंज विधानसभा के दौरे के बाद रामानुजगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।मुख्यमंत्री ने लगभग 43 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत के 13 कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने लगभग 13 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के 18 कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह और विधायक श्री बृहस्पत सिंह भी उपस्थित थे।
सरकार ने उठाया नेत्रहीन बहनों
चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार 6 मई को रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी। दिल्ली या चेन्नई जहाँ जरूरत होगी भेजेंगे। अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जायेगा। कल 5 मई को आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के संग दो नेत्रहीन बेटियां आई थी। मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।
रिश्वत की शिकायत मिली तो
मौके पर पटवारी निलंबित
रघुनाथनगर की चौपाल में आम नागरिकों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पटवारी पन्नालाल सोनवानी को निलंबित करने के निर्देश दिए। पटवारी के खिलाफ किसानों से रिश्वत लेने की शिकायतें की गई थी।
स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर पूछा हाल, दिया चेक
रघुनाथनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इलाज कराने आए लोगों से मुलाकात की। यहां उन्होंने एक्सरे मशीन का लोकार्पण भी किया। साथ ही प्रसूता प्रभादेवी को जननी सुरक्षा योजना का चेक एवं बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
तहसील कार्यालय में ली राजस्व प्रकरणों की जानकारी
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में रघुनाथनगर तहसील कार्यालय पहुंच कर जरूरी जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के बाद रघुनाथनगर तहसील बना है। यहां उन्होंने नवनिर्मित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी तहसीलदार से राजस्व प्रकरणों की जानकारी भी ली।तहसील निर्माण के लिए रघुनाथनगर के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कोचली की सुनीता को मिला बीपीएल
राशन कार्ड, हुई त्वरित कार्यवाही
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के अगली सुबह ही बलरामपुर जिले के ग्राम कोचली की निवासी सुनीता कुम्हरिया को बीपीएल का राशन कार्ड मिल गया है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए न सिर्फ राशन कार्ड बनाया बल्कि अगली सुबह ही राशन कार्ड घर तक पंहुचाया। राशन कार्ड मिलने पर सुनीता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों सरगुजा संभाग में भेंट मुलाकता दौरे पर हैं। गुरूवार 5 मई को मुख्यमंत्री के ग्राम डौरा में आमनागरिको से भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम कोचली की श्रीमती सुनीता ने अपनी आर्थिक परेशानी बताते हुए मुख्यमंत्री से गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ने सुनीता के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए पात्रता अनुसार तत्काल राशनकार्ड जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। परीक्षण में सुनीता बीपीएल श्रेणी के लिए पात्र पाया गया। और अगली सुबह ही उन्हें खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सुनीता कुम्हरिया बीपीएल राशन कार्ड की पात्रता रखती है। उसे बीपीएल पेंशन नियमित रूप से मिल रहा है। लेकिन उसका एपीएल का राशन कार्ड बना हुआ था।